ETV Bharat / state

जाली नोट के साथ एक युवक गिरफ्तार, दूसरा साथी फरार - Fake notes seized in Badaun

बदायूं में पुलिस ने 5000 के नकली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य जांच टीमों ने अभियुक्त से पूछताछ की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 9:32 PM IST

बदायूं: जिला पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को 5 हजार रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य युवक फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्त से एसआईटी, एलआइयू, एसओजी की टीम भी पूछताछ करने के लिए थाने पहुंची है. अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

दरअसल, जनपद के उसावां क्षेत्र में पुलिस पैदल गश्त कर रही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक पर 2 लोग सवार होकर कलान की तरफ आ रहे हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को रुकवाया. पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी लेने शुरू की तभी एक भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछाकर पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह फरार हो गया. वहीं, दूसरे युवक के पास से तलाशी के दौरान जेब से 5000 के नकली नोट और 3860 रुपये के असली नोट मिले. इसी के साथ एक तमंचा और कारतूस भी मिला है. पुलिस ने अभियुक्त को थाने लाकर मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अनूप उर्फ उदयपाल यादव और फर्रुखाबाद का निवासी बताया. वहीं, दूसरे फरार साथी का नाम विपिन सिंह निवासी फर्रुखाबाद बताया है. अनूप ने बताया कि प्रिंटिंग मशीन से स्कैन कर जाली नोटों को बनाया गया था. विपिन सिंह जो फरार हो गया, वह जाली नोट बनाने का काम करता था. एक ही गांव का होने कारण वह विपिन के साथ बाइक पर बैठक कर आया था. फिलहाल, पुलिस दूसरे साथी की तलाश कर रही है, जिसके लिए टीम लगा दी गई है. वहीं, मामला सुर्खियों में आने के बाद एसआईटी, एलआइयू, एसओजी की टीम भी थाने पहुंची और अभियुक्त अनूप से पूछताछ की.

बदायूं: जिला पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को 5 हजार रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य युवक फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्त से एसआईटी, एलआइयू, एसओजी की टीम भी पूछताछ करने के लिए थाने पहुंची है. अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

दरअसल, जनपद के उसावां क्षेत्र में पुलिस पैदल गश्त कर रही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक पर 2 लोग सवार होकर कलान की तरफ आ रहे हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को रुकवाया. पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी लेने शुरू की तभी एक भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछाकर पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह फरार हो गया. वहीं, दूसरे युवक के पास से तलाशी के दौरान जेब से 5000 के नकली नोट और 3860 रुपये के असली नोट मिले. इसी के साथ एक तमंचा और कारतूस भी मिला है. पुलिस ने अभियुक्त को थाने लाकर मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अनूप उर्फ उदयपाल यादव और फर्रुखाबाद का निवासी बताया. वहीं, दूसरे फरार साथी का नाम विपिन सिंह निवासी फर्रुखाबाद बताया है. अनूप ने बताया कि प्रिंटिंग मशीन से स्कैन कर जाली नोटों को बनाया गया था. विपिन सिंह जो फरार हो गया, वह जाली नोट बनाने का काम करता था. एक ही गांव का होने कारण वह विपिन के साथ बाइक पर बैठक कर आया था. फिलहाल, पुलिस दूसरे साथी की तलाश कर रही है, जिसके लिए टीम लगा दी गई है. वहीं, मामला सुर्खियों में आने के बाद एसआईटी, एलआइयू, एसओजी की टीम भी थाने पहुंची और अभियुक्त अनूप से पूछताछ की.

यह भी पढ़ें: यूट्यूब से सीखकर छाप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने धर दबोचा

यह भी पढ़ें: 'फर्जी' फिल्म देखकर स्कैनर और प्रिंटर छाप रहे थे नकली नोट, ऐसे सप्लाई करता था गिरोह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.