ETV Bharat / state

बदायूं: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - फंदे से लटका मिला महिला का शव

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. पीड़ित पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 1:21 PM IST

बदायूं: जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र के चंदोरा गांव में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का लगा आरोप.

मामला बदायूं जिले के थाना मुजरिया क्षेत्र अंतर्गत चंदोरा गांव का है. आरोपों के मुताबिक, पति ने दहेज न मिलने के कारण अपनी पत्नी की फांसी लगाकर हत्या कर दी. मृतका के परिजनों का कहना है कि पुत्री प्रवेश देवी की शादी तीन साल पहले रामवरन के साथ हुई थी. रामवरन आए दिन पत्नी प्रवेश देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. रामवरन ने शादी के बाद और दो लाख रुपये की डिमांड की. एक लाख रुपये दे दिया गया था, बाकी एक लाख रुपये बाकी थे.

परिजनों के अनुसार, शेष एक लाख रुपये न देने के चलते ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस फरार हुए ससुराल वालों की तलाश कर रही है.

एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि विवाहिता के मौत का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. चारों नामजद आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

बदायूं: जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र के चंदोरा गांव में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का लगा आरोप.

मामला बदायूं जिले के थाना मुजरिया क्षेत्र अंतर्गत चंदोरा गांव का है. आरोपों के मुताबिक, पति ने दहेज न मिलने के कारण अपनी पत्नी की फांसी लगाकर हत्या कर दी. मृतका के परिजनों का कहना है कि पुत्री प्रवेश देवी की शादी तीन साल पहले रामवरन के साथ हुई थी. रामवरन आए दिन पत्नी प्रवेश देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. रामवरन ने शादी के बाद और दो लाख रुपये की डिमांड की. एक लाख रुपये दे दिया गया था, बाकी एक लाख रुपये बाकी थे.

परिजनों के अनुसार, शेष एक लाख रुपये न देने के चलते ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस फरार हुए ससुराल वालों की तलाश कर रही है.

एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि विवाहिता के मौत का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. चारों नामजद आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.