ETV Bharat / state

बदायूं में 5800 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, नाकाम रहे नकल माफिया - नकल माफिया

बदायूं में इस साल हाईस्कूल में करीब 33 हजार और इंटरमीडिएट में 23 हजार छात्रों ने भाग लिया था.

छात्रों ने बड़ी संख्य़ा में छोड़ी परीक्षा.
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 10:05 AM IST

बदायूं में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म हो चुकी है. यहां करीब 57,377 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार परीक्षा में सख्ती के चलते करीब 5800 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है.

छात्रों ने बड़ी संख्य़ा में छोड़ी परीक्षा.

हाईस्कूल में 33 हज़ार 98 छात्रों ने और इंटरमीडिएट में करीब 23 हज़ार छात्रों ने भाग लिया था, लेकिन इस बार परीक्षा में सख्ती के चलते करीब 5800 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है. इस बार बोर्ड एक्जाम डबल कैमरे के साये में हुआ. एक कैमरा वीडियो तो दूसरा कैमरा ऑडियो लगाया गया था. इससे नकल माफिया कई जुगत लगाने के बाद भी नकल नहीं करा पाए.

undefined

इस बार प्रदेश सरकार नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने में कामयाब रही है और सरकार की सख्ती के कारण नकल नहीं हो पाई. इसकी वजह से छात्रों ने इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा छोड़ दी. वहीं के ऐसे सेंटरों को रद्द भी किया गया था, जो नकल कराने के लिए बदनाम थे.

बदायूं में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म हो चुकी है. यहां करीब 57,377 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार परीक्षा में सख्ती के चलते करीब 5800 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है.

छात्रों ने बड़ी संख्य़ा में छोड़ी परीक्षा.

हाईस्कूल में 33 हज़ार 98 छात्रों ने और इंटरमीडिएट में करीब 23 हज़ार छात्रों ने भाग लिया था, लेकिन इस बार परीक्षा में सख्ती के चलते करीब 5800 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है. इस बार बोर्ड एक्जाम डबल कैमरे के साये में हुआ. एक कैमरा वीडियो तो दूसरा कैमरा ऑडियो लगाया गया था. इससे नकल माफिया कई जुगत लगाने के बाद भी नकल नहीं करा पाए.

undefined

इस बार प्रदेश सरकार नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने में कामयाब रही है और सरकार की सख्ती के कारण नकल नहीं हो पाई. इसकी वजह से छात्रों ने इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा छोड़ दी. वहीं के ऐसे सेंटरों को रद्द भी किया गया था, जो नकल कराने के लिए बदनाम थे.

Intro:बदायूँ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म हो चुकी है ...करीब 57377 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था ...लेकिन सख्ती के कारण कई छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है क्या है पूरा मामला देखिये इस रिपोर्ट में...


Body:इस बार प्रदेश सरकार नकल विहीन परीक्षा कराने में सफल रहा है ...और कही भी नकल नही हो पाई ...यही हॉल बदायूँ का भी रहा ...यहाँ करीब 573377 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था ...हाईस्कूल में 33 हज़ार 98 छात्रों ने हिस्सा लिया और इंटर मीडिएट में करीब 23 हज़ार छात्रों ने भाग लिया था ...लेकिन इस बार परीक्षा में सख्ती के चलते करीब 5800 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है ...इस बार बोर्ड एक्जाम में डबल कैमरे के साये में हुआ ...एक कैमरा वीडियो तो दूसरा कैमरा ऑडियो लगाया गया ...जिसे नकल करने और कराने में असफल रहे ...इस बार नकल माफिया कई जुगत लगाने बाद भी नकल नही कर पाए ...जिसके कारण कई छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी ....2018 की तुलना में ये आंकड़ा दोगुना ज्यादा है ...पिछले साल की तुलना में 2019 में 4 हज़ार छात्रों कम परीक्षा दी थी ....ऐसे में। इस साल कम रिजल्ट रहने की उम्मीद है ...वही अधिकारी भी अचम्भे में है एक साथ इतने छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है ....


Conclusion:इस बार प्रदेश सरकार नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने में कामयाब रही है ...और पूरे प्रदेश में कही भी नकल की खबर नही आई है ...इसे पहले जो नकल करने के तस्वीर आती थी वो हैरान करने वाली होती थी ...लेकिन इस बार सरकार की सख्ती के कारण नकल नही हो पाई ...जिसकी वजह से छात्रों ने इतनी बड़ी संख्या में परीक्षण छोड़ दी है ...वही के ऐसे सेंटरों को रद्द भी किया गया था ..जो नकल कराने के नाम पर बदनाम थे ...

(बाइट-रनबीर सिंह, प्रभारी डीआईओएस)
(क्रांतिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.