बदायूं: जिले के उसावां ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत की बैठक में एक करोड़ के 36 विकास कार्यों पर मुहर लगाई गई. जनपद के उसावां ब्लॉक मुख्यालय पर हुई अंतिम क्षेत्र पंचायत की बैठक में एक करोड़ के प्रस्ताव सहमति से पास हो गए. बैठक में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने की हिदायत दी.
गांवों की हालत में आएगा सुधार
पारित प्रस्तावों के काम पूरे होने पर पिछड़े गांवों की हालत में सुधार आएगा. ब्लॉक प्रमुख राजेश गुप्ता ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 5 सौ रुपये मीटिंग भत्ता भी प्रदान किया. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और सभी प्रधान ब्लॉक कार्यालय पहुंचे. दोपहर में विधायक राजीव कुमार सिंह भी बैठक में पहुंच गए. सबसे पहले बीडीओ बीपी सिंह ने बैठक का एजेंडा पढ़ा. साथ ही मौजूद सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव भी मांगे. इस पर सदस्यों की तरफ से कई सारे प्रस्ताव दिए गए. सभी प्रस्तावों को बैठक में पढ़कर सुनाया गया और सभी की सहमति से प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई.
समस्याओं का जल्द हो निवारण
बैठक में विधायकों ने उपस्थित लोगों से फीडबैक भी लिया. इस पर प्रधानों और सदस्यों की तरफ से आंगनबाड़ी वर्करों की कार्यशैली असंतोषजनक बताई गई. इसके बाद विधायक ने सीडीपीओ रजनीश सक्सेना को सुधार कराने के लिए बोला. कार्यक्रम के बाद विधायक ने जनता की समस्याओं को भी सुना. इस मौके पर एडीओ पंचायत हरिओम सिंह, बीईओ रमेश पंकज, चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुमार, दिनेश कुमार सिंह, वीरपाल सिंह, अलख निरंजन, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, विनेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, ओमप्रताप, चेयरमैन धीरेन्द्र पाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे.