ETV Bharat / state

बदायूं रेप मामले में निर्भया जैसी हैवानियत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई पुष्टि - badaun rape and murder

उघैती थाना
उघैती थाना
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:53 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 3:24 PM IST

15:09 January 06

अत्यधिक रक्तस्राव से हुई पीड़िता की मौत, इंटरनल पार्ट्स पर भी चोटों के निशान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते सीएमओ यशपाल सिंह.

बदायूं: जिले के उघेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गैंग रेप मामले में पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में सीएमओ यशपाल सिंह ने बताया कि महिला की मृत्यु अत्यधिक रक्त स्राव के कारण हुई है. महिला के पैर और पसलियों में फ्रैक्चर भी पाया गया है. वहीं महिला के इंटरनल पार्ट्स पर भी इंजरी है. पीड़िता के शरीर पर घसीटे जाने के निशान भी हैं. प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. 

इस मामले में एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार महंत के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. 
 

11:45 January 06

रेप और हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है. इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है.

जानकारी देते एसएसपी.

बदायूं: जिले के उघेती थाना क्षेत्र में रविवार को एक विवाहिता मंदिर में पूजा करने गई थी, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटी. रात में मंदिर का महंत अपने दो साथियों के साथ गंभीर रूप से घायल विवाहिता को गाड़ी से लाकर उसके घर पर उतार कर चला गया, जिसके कुछ देर बाद विवाहिता ने दम तोड़ दिया. विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि खून से लथपथ शरीर 18 से 20 घंटे पड़ा रहा, लेकिन थाना पुलिस ने कोई सुध नहीं ली. मामला जब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा करवाया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं उनसे हर कोई स्तब्ध है. विवाहिता के साथ निर्भया जैसी हैवानियत की बात निकल कर सामने आ रही है. विवाहिता की पसलियों में किसी वजनदार चीज से प्रहार किया गया है साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट में भी काफी ज्यादा चोट हैं, जिनमें से अत्यधिक रक्तस्राव की बात भी सामने आ रही है. हालांकि मृतका के परिजन पूर्व में ही यह आरोप लगा चुके हैं कि मृतका को जब महंत घर पर छोड़ कर गया तो उसके कपड़े खून से भीगे हुए थे.

महिला के साथ रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी महंत पुलिस की पकड़ से बाहर है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उघैती थाना प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि थाने में बलात्कार और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है.
 

07:43 January 06

बदायूं रेप मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर ओमकार सिंह ने पुलिस की भूमिका पर बड़े सवाल उठाए हैं.

जानकारी देते एसएसपी.

बदायूं: जिले के उघेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला से गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में शामिल मंदिर का महंत अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पूरे मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर ओमकार सिंह ने पुलिस की भूमिका पर बड़े सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरे मामले में 18 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की. आरोपी महंत मीडिया को बयान देता घूम रहा है और पुलिस की चार टीमें उसे तलाश नहीं कर पा रही हैं.

पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
गैंगरेप और हत्या के मामले में पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए अब कांग्रेस पार्टी मैदान में आ गई है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले को 18 घंटे तक छुपाए रही. रविवार की घटना होने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसकी वजह से मृतका का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जा सका. मृतका के साथ इतनी बर्बरता की गई कि उसके सारे कपड़े खून से भीगे हुए थे और उसके इंटर्नल पार्ट्स पर काफी चोटें भी थीं. आरोपी महंत मीडिया को बयान देते घूम रहा है और पुलिस की चार टीमें भी मिलकर उसको पकड़ नहीं पा रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाकर रहेगी.

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर बलात्कार और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

15:09 January 06

अत्यधिक रक्तस्राव से हुई पीड़िता की मौत, इंटरनल पार्ट्स पर भी चोटों के निशान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते सीएमओ यशपाल सिंह.

बदायूं: जिले के उघेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गैंग रेप मामले में पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में सीएमओ यशपाल सिंह ने बताया कि महिला की मृत्यु अत्यधिक रक्त स्राव के कारण हुई है. महिला के पैर और पसलियों में फ्रैक्चर भी पाया गया है. वहीं महिला के इंटरनल पार्ट्स पर भी इंजरी है. पीड़िता के शरीर पर घसीटे जाने के निशान भी हैं. प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. 

इस मामले में एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार महंत के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. 
 

11:45 January 06

रेप और हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है. इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है.

जानकारी देते एसएसपी.

बदायूं: जिले के उघेती थाना क्षेत्र में रविवार को एक विवाहिता मंदिर में पूजा करने गई थी, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटी. रात में मंदिर का महंत अपने दो साथियों के साथ गंभीर रूप से घायल विवाहिता को गाड़ी से लाकर उसके घर पर उतार कर चला गया, जिसके कुछ देर बाद विवाहिता ने दम तोड़ दिया. विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि खून से लथपथ शरीर 18 से 20 घंटे पड़ा रहा, लेकिन थाना पुलिस ने कोई सुध नहीं ली. मामला जब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा करवाया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं उनसे हर कोई स्तब्ध है. विवाहिता के साथ निर्भया जैसी हैवानियत की बात निकल कर सामने आ रही है. विवाहिता की पसलियों में किसी वजनदार चीज से प्रहार किया गया है साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट में भी काफी ज्यादा चोट हैं, जिनमें से अत्यधिक रक्तस्राव की बात भी सामने आ रही है. हालांकि मृतका के परिजन पूर्व में ही यह आरोप लगा चुके हैं कि मृतका को जब महंत घर पर छोड़ कर गया तो उसके कपड़े खून से भीगे हुए थे.

महिला के साथ रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी महंत पुलिस की पकड़ से बाहर है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उघैती थाना प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि थाने में बलात्कार और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है.
 

07:43 January 06

बदायूं रेप मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर ओमकार सिंह ने पुलिस की भूमिका पर बड़े सवाल उठाए हैं.

जानकारी देते एसएसपी.

बदायूं: जिले के उघेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला से गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में शामिल मंदिर का महंत अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पूरे मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर ओमकार सिंह ने पुलिस की भूमिका पर बड़े सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरे मामले में 18 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की. आरोपी महंत मीडिया को बयान देता घूम रहा है और पुलिस की चार टीमें उसे तलाश नहीं कर पा रही हैं.

पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
गैंगरेप और हत्या के मामले में पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए अब कांग्रेस पार्टी मैदान में आ गई है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले को 18 घंटे तक छुपाए रही. रविवार की घटना होने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसकी वजह से मृतका का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जा सका. मृतका के साथ इतनी बर्बरता की गई कि उसके सारे कपड़े खून से भीगे हुए थे और उसके इंटर्नल पार्ट्स पर काफी चोटें भी थीं. आरोपी महंत मीडिया को बयान देते घूम रहा है और पुलिस की चार टीमें भी मिलकर उसको पकड़ नहीं पा रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाकर रहेगी.

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर बलात्कार और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.