ETV Bharat / state

आजमगढ़ में छठ पूजा की खुशियां मातम में बदलीं, तीन किशोरों की मौत - Youth dies due to drowning in river

आजमगढ़ में छठ पूजा के दौरान अलग-अलग जगहों पर नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई.

etv bharat
युवकों की मौत
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 2:48 PM IST

आजमगढ़: जनपद में सोमवार को छठ पूजा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. हालांकि अचानक ये खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में तीन किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई वहीं तीन किशोरों को गोताखोरों ने बचा लिया. पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में ले लिए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

पहली घटना
अतरौलिया थाना क्षेत्र (Atraulia Police Station Area) के छोटी सरयु नदी के तट पर घटी, जहां भटपुरवा गांव निवासी चमन छठ व्रत के लिए तड़के परिजनों के साथ छोटी सरयू नदी में भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने के लिए नदी के तट पर खड़ी हुई. इसी दौरान परिवार और रिश्तेदारी के चार किशोर सत्यम, सगे भाई अभिषेक, अनिकेत और मंगल ने घाट से ही कुछ दूरी पर नदी में छलांग लगा दी. नदी की तेज धारा में चारों युवक बहने लगे तो घाट पर खड़े श्रद्वालुओं की नजर पड़ी तो लोगों ने शोर मचाया. घाट पर तैनात गोताखोरों की टीम ने तीन किशोरों को बचा लिया. जबकि सत्यम की नदी में डूबने से मौत हो गई.

छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से युवकों की मोत

दूसरी घटना
रानी कीसराय थाना क्षेत्र के तमौली गांव के पोखरें पर घटी, जहां सुबह छठ पूजा के दौरान एक 17 वर्षीय किशोर हेमन्त यादव तालाब में स्नान करने के लिए उतरा तो मौके पर होमगार्ड के जवान ने उसे डांट लगाई. इसी दौरान उसके पिता भी मौके पर पहुंचे और बच्चें को घर लेकर चले गए. लेकिन कुछ ही देर बाद वह फिर तालाब के पास पहुंचा और पुनः स्नान करने के लिए तालाब के दूसरे छोर से छलांग लगा दिया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई.

तीसरी घटना
तीसरी घटना मुबारकपुर थाना क्षेत्र में हुई. यहां ओझोली गांव के विशाल कुमार (17) तमसा नदी के घाट पर परिजनों के साथ पूजा करने के लिए गया हुआ था. उसकी भी नदी में डूबने से मौत हो गई. उसका शव दोपहर करीब 12ः30 बजे गोताखोरों ने नदी से बरामद किया.


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि अतरौलिया में छोटी सरयू नदी के तट पर एक किशोर की मौत हो गई जबकि गोताखोरों व स्थानीय लोगों की तत्परता से तीन किशोरों को बचा लिया गया. वहीं, एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि रानी की सराय थानाअर्न्तगत तालाब में डूबकर एक किशोर की मौत हुई है, वही मुबारकपुर में भी एक किशोर की मौत हो गई है. शव बरामद कर लिए गए हैं.



यह भी पढ़ें- उन्नाव में तार-तार होती स्वास्थ्य व्यवस्था! मरीज को गोदी में लेकर भागते तीमारदार

आजमगढ़: जनपद में सोमवार को छठ पूजा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. हालांकि अचानक ये खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में तीन किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई वहीं तीन किशोरों को गोताखोरों ने बचा लिया. पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में ले लिए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

पहली घटना
अतरौलिया थाना क्षेत्र (Atraulia Police Station Area) के छोटी सरयु नदी के तट पर घटी, जहां भटपुरवा गांव निवासी चमन छठ व्रत के लिए तड़के परिजनों के साथ छोटी सरयू नदी में भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने के लिए नदी के तट पर खड़ी हुई. इसी दौरान परिवार और रिश्तेदारी के चार किशोर सत्यम, सगे भाई अभिषेक, अनिकेत और मंगल ने घाट से ही कुछ दूरी पर नदी में छलांग लगा दी. नदी की तेज धारा में चारों युवक बहने लगे तो घाट पर खड़े श्रद्वालुओं की नजर पड़ी तो लोगों ने शोर मचाया. घाट पर तैनात गोताखोरों की टीम ने तीन किशोरों को बचा लिया. जबकि सत्यम की नदी में डूबने से मौत हो गई.

छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से युवकों की मोत

दूसरी घटना
रानी कीसराय थाना क्षेत्र के तमौली गांव के पोखरें पर घटी, जहां सुबह छठ पूजा के दौरान एक 17 वर्षीय किशोर हेमन्त यादव तालाब में स्नान करने के लिए उतरा तो मौके पर होमगार्ड के जवान ने उसे डांट लगाई. इसी दौरान उसके पिता भी मौके पर पहुंचे और बच्चें को घर लेकर चले गए. लेकिन कुछ ही देर बाद वह फिर तालाब के पास पहुंचा और पुनः स्नान करने के लिए तालाब के दूसरे छोर से छलांग लगा दिया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई.

तीसरी घटना
तीसरी घटना मुबारकपुर थाना क्षेत्र में हुई. यहां ओझोली गांव के विशाल कुमार (17) तमसा नदी के घाट पर परिजनों के साथ पूजा करने के लिए गया हुआ था. उसकी भी नदी में डूबने से मौत हो गई. उसका शव दोपहर करीब 12ः30 बजे गोताखोरों ने नदी से बरामद किया.


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि अतरौलिया में छोटी सरयू नदी के तट पर एक किशोर की मौत हो गई जबकि गोताखोरों व स्थानीय लोगों की तत्परता से तीन किशोरों को बचा लिया गया. वहीं, एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि रानी की सराय थानाअर्न्तगत तालाब में डूबकर एक किशोर की मौत हुई है, वही मुबारकपुर में भी एक किशोर की मौत हो गई है. शव बरामद कर लिए गए हैं.



यह भी पढ़ें- उन्नाव में तार-तार होती स्वास्थ्य व्यवस्था! मरीज को गोदी में लेकर भागते तीमारदार

Last Updated : Oct 31, 2022, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.