आजमगढ़: सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं और आरएसएस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने चिन्हित किया है. पुलिस ने न केवल इन पोस्टों को तत्काल हटवा दिया, बल्कि साइबर सेल से मामले की जांच कराकर एफआईआर की कवायद भी शुरू कर दी है. पुलिस ने युवक के पासपोर्ट और वीजा को रद्द कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. दूतावास की मदद से उसे भारत लाने का दावा भी किया है. बताया जा रहा है कि युवक आजमगढ़ जिले का रहने वाला है.
सोशल मीडिया पर की थी अपत्तिजनक पोस्ट
एक युवक ने शेख फैसल आजमी के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर मंदिरों, देवी-देवताों और आरएसएस पर कई अपत्तिजनक पोस्टें की. यह सारे पोस्ट 28 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच में किए गए. युवक ने अपनी प्रोफाइल में अलीगढ़ विश्वविद्यालय से स्नातक लिख बताया था जबकि पता अल जजीरा रियाद सउदी अरब लिख रखा था.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या पर फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले 12 गिरफ्तार
आजमगढ़ का रहने वाला है युवक
जिले की पुलिस ने अयोध्या फैसले पर सतर्कता बरतते हुए पिछले दिनों सोशल साइटों की निगरानी के लिए साइबर सेल का गठन किया था. निगरानी टीम की नजर इस पोस्ट पर पड़ी तो तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह को सूचित किया. इसके बाद तत्काल इस पोस्ट को डिलीट कराया गया और मामले की जांच शुरू की गई. जांच में पता चला कि उक्त युवक आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह सउदी अरब के रियाद प्रांत के अल जजीरा में नौकरी करता है और वर्तमान में भी वह वहीं है.
जांच के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है. युवक का पासपोर्ट व बीजा रद्द कराकर उसे दूतावास की मदद से भारत लाया जाएगा. यह गंभीर अपराध है, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
- त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक