ETV Bharat / state

सऊदी से युवक ने सोशल मीडिया पर किया भड़काऊ पोस्ट, गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने किया दूतावास से संपर्क

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 8:03 AM IST

सोशल मीडिया पर एक युवक ने भड़काऊ पोस्ट कर दिया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने पोस्ट को तत्काल डिलीट करवाया. पुलिस युवक की गिरफ्तारी को लेकर दूतावास से संपर्क कर रही है.

शेख फैसल आजमी (फाइल फोटो).

आजमगढ़: सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं और आरएसएस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने चिन्हित किया है. पुलिस ने न केवल इन पोस्टों को तत्काल हटवा दिया, बल्कि साइबर सेल से मामले की जांच कराकर एफआईआर की कवायद भी शुरू कर दी है. पुलिस ने युवक के पासपोर्ट और वीजा को रद्द कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. दूतावास की मदद से उसे भारत लाने का दावा भी किया है. बताया जा रहा है कि युवक आजमगढ़ जिले का रहने वाला है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह.

सोशल मीडिया पर की थी अपत्तिजनक पोस्ट
एक युवक ने शेख फैसल आजमी के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर मंदिरों, देवी-देवताों और आरएसएस पर कई अपत्तिजनक पोस्टें की. यह सारे पोस्ट 28 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच में किए गए. युवक ने अपनी प्रोफाइल में अलीगढ़ विश्वविद्यालय से स्नातक लिख बताया था जबकि पता अल जजीरा रियाद सउदी अरब लिख रखा था.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या पर फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले 12 गिरफ्तार

आजमगढ़ का रहने वाला है युवक
जिले की पुलिस ने अयोध्या फैसले पर सतर्कता बरतते हुए पिछले दिनों सोशल साइटों की निगरानी के लिए साइबर सेल का गठन किया था. निगरानी टीम की नजर इस पोस्ट पर पड़ी तो तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह को सूचित किया. इसके बाद तत्काल इस पोस्ट को डिलीट कराया गया और मामले की जांच शुरू की गई. जांच में पता चला कि उक्त युवक आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह सउदी अरब के रियाद प्रांत के अल जजीरा में नौकरी करता है और वर्तमान में भी वह वहीं है.

जांच के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है. युवक का पासपोर्ट व बीजा रद्द कराकर उसे दूतावास की मदद से भारत लाया जाएगा. यह गंभीर अपराध है, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
- त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक

आजमगढ़: सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं और आरएसएस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने चिन्हित किया है. पुलिस ने न केवल इन पोस्टों को तत्काल हटवा दिया, बल्कि साइबर सेल से मामले की जांच कराकर एफआईआर की कवायद भी शुरू कर दी है. पुलिस ने युवक के पासपोर्ट और वीजा को रद्द कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. दूतावास की मदद से उसे भारत लाने का दावा भी किया है. बताया जा रहा है कि युवक आजमगढ़ जिले का रहने वाला है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह.

सोशल मीडिया पर की थी अपत्तिजनक पोस्ट
एक युवक ने शेख फैसल आजमी के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर मंदिरों, देवी-देवताों और आरएसएस पर कई अपत्तिजनक पोस्टें की. यह सारे पोस्ट 28 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच में किए गए. युवक ने अपनी प्रोफाइल में अलीगढ़ विश्वविद्यालय से स्नातक लिख बताया था जबकि पता अल जजीरा रियाद सउदी अरब लिख रखा था.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या पर फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले 12 गिरफ्तार

आजमगढ़ का रहने वाला है युवक
जिले की पुलिस ने अयोध्या फैसले पर सतर्कता बरतते हुए पिछले दिनों सोशल साइटों की निगरानी के लिए साइबर सेल का गठन किया था. निगरानी टीम की नजर इस पोस्ट पर पड़ी तो तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह को सूचित किया. इसके बाद तत्काल इस पोस्ट को डिलीट कराया गया और मामले की जांच शुरू की गई. जांच में पता चला कि उक्त युवक आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह सउदी अरब के रियाद प्रांत के अल जजीरा में नौकरी करता है और वर्तमान में भी वह वहीं है.

जांच के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है. युवक का पासपोर्ट व बीजा रद्द कराकर उसे दूतावास की मदद से भारत लाया जाएगा. यह गंभीर अपराध है, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
- त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक

Intro:एंकर-  खाड़ी देश में बैठकर फेसबुक पर देवी देवताओं व आरएसएस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले आजमगढ़ जिले के युवक को पुलिस ने चिन्हित किया है। पुलिस ने न केवल पोस्ट को तत्काल हटवा दिया है बल्कि साइबर सेल से मामले की जांच कराकर एफआईआर की कवायद भी शुरू कर दी है। पुलिस युवक के पासपोर्ट और वीजा को रद्द कराने की कार्रवाई भी शुरू कर चुकी है। दूतावास की मदद से उसे भारत लाने का दावा भी किया है।

Body:वी0ओ0-1- एक युवक ने शेख फैसल आजमी के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर मंदिर, देवी पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही आरएसएस के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया था। यहीं नहीं उसने गोवंश का वध करते हुए फोटो भी शेयर किया था। यह सारे पोस्ट 28 अक्टूबर से 2 नवंबर के मध्य किया गया था। उसने अपने प्रोफाइल में खुद को अलीगढ़ विश्वविद्यालय से स्नातक बताया था जबकि पता अल जजीरा रियाद सउदी अरब लिखा था। जिले की पुलिस ने अयोध्या फैसले पर सतकर्ता बरतते हुए पिछले दिनों सोशल साइटों की निगरानी के लिए साइबर सेल का गठन किया था। निगरानी टीम की नजर इस पोस्ट पर पड़ी तो तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह को सूचित किया। इसके बाद तत्काल इस पोस्ट को डिलीट कराया गया और मामले की जांच शुरू की गयी। जांच में पता चला कि उक्त युवक आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के पारा गांव का रहने वाला है। वह सउदी अरब के रियाद प्रांत के अल जजीरा में नौकरी करता है। वर्तमान में भी वह वहीं है।
Conclusion:पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जांच के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है। युवक का पासपोर्ट व बीजा रद्द कराकर उसे दूतावास की मदद से भारत लाया जाएगा। यह गंभीर अपराध है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

प्रत्यूष सिंह
7571094826
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.