ETV Bharat / state

आज़मगढ़ मे पेड़ काटने कों लेकर विवाद एक की मौत, मां बेटे गंभीररूप से घायल - tree cutting dispute in AZAMGARH

यूपी के आजमगढ़ में पेड़ काटने का विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने पीट-पीट कर एक युवक की हत्या कर दी. जबकि उसके बड़े भाई और मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

आजमगढ़ में हत्या
आजमगढ़ में हत्या
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 4:44 PM IST

आजमगढ़: जिले के एक श्रीनगर सियरहा गांव में रविवार की सुबह पेड़ काटने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची बिलरियागंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए और मां बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.

बिलरियागंज थाना अंतर्गत श्रीनगर सियरहा गांव निवासी घायल पिंटू ने बताया कि पुश्तैनी भूमि का कुछ दिन पहले ही बंटवारा हुआ था. इसके बाद से उसके पड़ोसी रंजिश रख रहे थे. पिंटू ने बताया कि घर के सामने उसका खेत है, जिसमें एक पुराना शीशम का पेड़ है. सुबह दूसरा पक्ष इस पेड़ की जबरदस्ती कटाई कर रहा था जिसका विरोध करने पहुंचे छोटे भाई रिंकू यादव पर कुल्हाड़ी और लाठी से कई वार कर घायल कर दिया. जिसको बचाने वह और मां फुलवासी गए तो हमलावरों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया.

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले आए. यहां आपातकालीन कक्ष में तैनात डॉ. एके शाह ने रिंकू यादव को मृत घोषित कर दिया. रिंकू B.Ed द्वितीय वर्ष का छात्र था. वहीं फुलवासी और पिंटू को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जयसवाल ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है. 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर स्थानीय थाने में दी गई है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-परिजनों को बिना बताए प्रॉपर्टी डीलर कर रहा था शव का अंतिम संस्कार, घर वालों ने जताई हत्या की आशंका

आजमगढ़: जिले के एक श्रीनगर सियरहा गांव में रविवार की सुबह पेड़ काटने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची बिलरियागंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए और मां बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.

बिलरियागंज थाना अंतर्गत श्रीनगर सियरहा गांव निवासी घायल पिंटू ने बताया कि पुश्तैनी भूमि का कुछ दिन पहले ही बंटवारा हुआ था. इसके बाद से उसके पड़ोसी रंजिश रख रहे थे. पिंटू ने बताया कि घर के सामने उसका खेत है, जिसमें एक पुराना शीशम का पेड़ है. सुबह दूसरा पक्ष इस पेड़ की जबरदस्ती कटाई कर रहा था जिसका विरोध करने पहुंचे छोटे भाई रिंकू यादव पर कुल्हाड़ी और लाठी से कई वार कर घायल कर दिया. जिसको बचाने वह और मां फुलवासी गए तो हमलावरों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया.

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले आए. यहां आपातकालीन कक्ष में तैनात डॉ. एके शाह ने रिंकू यादव को मृत घोषित कर दिया. रिंकू B.Ed द्वितीय वर्ष का छात्र था. वहीं फुलवासी और पिंटू को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जयसवाल ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है. 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर स्थानीय थाने में दी गई है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-परिजनों को बिना बताए प्रॉपर्टी डीलर कर रहा था शव का अंतिम संस्कार, घर वालों ने जताई हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.