आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के जनरनाथ सराय में सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. यहां एक युवक ने अपने नाना की हत्या का बदला लेने के लिए पांच साल के बच्चे का अपहरण कर उसे मार दिया, फिर उसके शव को बोरे में छिपा दिया. यहीं नहीं उसने पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए बच्चे के परिवार के लोगों से फिरौती की भी मांग की. उस मासूम की पहचान कुमार (5) के रुप में हुई है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गयी. इससे आरोपी घायल हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है.
जगरनाथ सराय गांव निवासी अवधेश राम का बेटा कुमार 11 फरवरी की शाम अन्य बच्चों के साथ घर के पास खेल रहा था तो उसी समय रहस्यमय ढंग से गायब हो गया. परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की. जब उसका कोई अता-पता नहीं चला तो परिजनों ने रात करीब 10 बजे इस घटना के बारे में पुलिस को बताया. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.
इसे भी पढ़ेंः दबंगों ने दिनदहाड़े पिता के सामने मासूम की कर दी हत्या, ढाई साल की बच्ची को भी किया घायल
इसी बीच अवधेश ने शनिवार को पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर ह्वाट्सएप के माध्यम से फिरौती की मांग की जा रही है. पुलिस सक्रिय होकर बच्चे की तलाश में जुट गई. जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों से बातचीत की.
साथ ही उन्होंने बच्चे की बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में टीम गठित की. जांच के दौरान पुलिस ने संदेह होने पर मनीष कुमार नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो वह खुल गया. उसने बताया कि उसके नाना की वर्ष 2011 में हत्या कर दी गई थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने बच्चे को गला दबाकर मार डाला और बोरे में भरकर शव को बारजे पर छिपा दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव बरामदगी और साक्ष्य संकलन के लिए आरोपी को घटनास्थल पर ले गई. तभी उसने मोबाइल के साथ छिपाकर रखे गए तमंचे से फायर कर भागने की कोशिश की. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गयी. इस दौरान उसके बाएं पैर में गोली लग गयी, जिससे वह गिरकर घायल हो गया.
इस मामले में तीन और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घायल आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप