आजमगढ़: पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के बावजूद जिस तरह से माध्यमिक शिक्षा प्रभावित हो रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने का फैसला लिया है. इन छात्र-छात्राओं को टेलीविजन व स्वयं प्रभा चैनल, जूम ऐप, गूगल ऐप के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा. जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विगत 18 अगस्त को कर भी दिया है.
जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा के जो बच्चे इस लॉकडाउन में घर पर हैं. उन्हें शिक्षित करना मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए वर्चुअल ऑनलाइन के माध्यम से उन्हें शिक्षित कराया जाएगा. जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि दूरदर्शन के माध्यम से दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक प्रतिदिन कक्षा 9 व 11 के बच्चों को शिक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही स्वयं प्रभा चैनल गूगल ऐप के माध्यम से शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे.
जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि लगभग सभी घरों में टेलीविजन है और टेलीविजन के माध्यम से बच्चे पढ़ेंगे और निश्चित रूप से जो भी उनकी समस्याएं होंगी. उन समस्याओं के बारे में अपने शिक्षकों से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें. जिससे उसका निदान किया जा सकेगा.
बताते चले कि पूरे देश में 6 माह से अधिक समय तक चले लॉकडाउन के कारण माध्यमिक शिक्षा में बहुत अधिक प्रभावित हुई हैं. ऐसे में जब प्रदेश सरकार ने 18 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षा शुरू करने का फैसला लिया है और निश्चित रूप से प्रदेश के बड़ी संख्या में छात्र-छात्रांएं इससे लाभान्वित होंगे.