आजमगढ़. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने अंत्योदय योजना मनरेगा मजदूरों के लिए 1 अप्रैल से राशन वितरण की व्यवस्था कोटेदारों के माध्यम से सुनिश्चित की थी. ऐसे में जनपद के मुबारकपुर में राशन की कालाबाजारी करने वाले दो कोटेदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कोटेदार चढ़े पुलिस के हत्थे
सीओ सदर मोहम्मद अकमल ने बताया कि मुबारकपुर में घंटोली से काफी शिकायतें आ रही थी. वहीं जितने भी जरूरतमंद है, उन लोगों को राशन भी नहीं मिला. जब प्रशासन और पुलिस की टीम ने कोटेदारों के गोदाम पर छापा मारा तब वहां भी पर राशन नहीं मिला. जांच के बाद पुलिस ने कोटेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मुबारकपुर में कोटेदारों के सत्यापन के लिए सादी वर्दी में पुलिस के जवान भी लगाए गए हैं, जहां भी इस तरह की घटना हो रही है, उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
-मोहम्मद अकमल, सीओ सदर