आजमगढ़: जनपद में एक बरात में घुसे दो अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे को गोली मार दी. सिर में गोली लगने से मौके पर ही दूल्हे की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद बाइक सवार हमलावर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू करा दी, लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिल सकी.
मेहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी हरीश चंद्र गुप्ता के बेटे सुमित गुप्ता की शादी लालगंज बाजार के लालबहादुर गुप्ता की बेटी से तय हुई थी. मंगलवार की शाम छह बजे बारात लालगंज के लिए निकली थी.
इसे भी पढ़ें:- डिफेंस एक्सपो से उत्तर प्रदेश में बढ़ेंगी निवेश की संभावनाएं: रक्षा मंत्री
बारातियों ने दूल्हे को अस्पताल ले जाने की तैयारी की, लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बारातियों और स्थानीय लोग सुमित को लेकर लालगंज के टीकरगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डॉक्टरों ने अस्पताल के बाहर ही उसे देखा और मृत घोषित कर दिया. इससे नाराज बारातियों ने स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी. लालगंज बाजार स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित होने वाली शादी में खबर पहुंची तो कोहराम मच गया.