ETV Bharat / state

40 हजार में दूसरे की जगह दे रहे थे PET परीक्षा, दो सॉल्वर गिरफ्तार - प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के सॉल्वर गैंग

उत्तर प्रदेश में आयोजित PET यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में आजमगढ़ (Azamgarh in Preliminary Eligibility Test) से सॉल्वर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं. आरोपियों ने बताया की कुल 40 हजार रुपये में दूसरे की जगह पर पेपर दे रहे थे.

40 हजार में हुई थी डील
40 हजार में हुई थी डील
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 6:13 PM IST

आजमगढ़ः जनपद में यूपी एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने रविवार को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (Azamgarh in Preliminary Eligibility Test) के दौरान साल्वर गिरोह (Salwar gang arrested in Azamgarh) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ व स्थानीय पुलिस टीम ने दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है. परीक्षा देने वाला आरोपी प्रवीण कुमार रुपये लेकर यह काम कर रहा था. वहीं जिसके नाम से परीक्षा दी जा रही थी, उससे पैसो में डील हुई थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह स्वीकार कर लिया है. इसके पूर्व भी टेट परीक्षा के दौरान पुलिस जिले में साल्वर गैंग का खुलासा कर चुकी है.

बता दें कि यूपी एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के दौरान साल्वर गिरोह के गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रवीण कुमार ने बताया कि 20 हजार रुपए लेकर वह यह काम कर रहा था. वहीं जिसके नाम से परीक्षा दी जा रही थी, उससे 40 हजार में डील हुई थी. आरोपी के मुताबिक 20 हजार रुपए उसे तथा इतने ही रुपये बिचौलिए को मिलने थे.

आजमगढ़ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कही ये बातें.
आपको बता दें कि रविवार को दो पारियों में PET परीक्षा संपन्न हुई थी. पहली पाली में 25,559 में से 17,130 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. प्रथम पाली में 34 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित थे जबकि दूसरी पाली में 17,440 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. 32 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की थी. चूंकि पिछले दिनों हुए टेट परीक्षा में साल्वर गैंग का खुलासा हुआ था. डीआईओएस (DIOS) के बाबू सहित कई शिक्षा माफियाओं की इसमें संलिप्तता पाई गई गई थी इसलिए जिले पर एसटीएफ (STF) की भी नजर थी.


वहीं, रविवार को हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET में भी साल्वर गैंग सक्रिय रहा. शहर कोतवाली क्षेत्र के विद्यालय एसवीएस कालेज (SVS College Azamgarh)में अभ्यर्थी अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी मौलागंज थाना पनियरा जनपद महराजगंज द्वारा परीक्षा केन्द्र एसवीएस मेमोरियल इंटर कालेज हाफिजपुर आजमगढ़ में प्रथम पाली में अपने स्थान पर किसी साल्वर को बैठाकर परीक्षा दिला रहा था. जबकि वह स्वयं परीक्षा केन्द्र के बाहर था. इसकी जानकारी होने पर एसटीएफ और पुलिस सक्रिय हुई. जांच में पता चला कि परीक्षा केंद्र के भीतर साल्वर प्रवीण कुमार पंकज पुत्र प्रकाश चौरसिया ग्राम गोछारी गोपालपुर जिला खगड़िया बिहार परीक्षा दे रहा है. जबकि असली परीक्षार्थी अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद है. इसके बाद टीम ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र को तीन साल कारावास

आजमगढ़ः जनपद में यूपी एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने रविवार को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (Azamgarh in Preliminary Eligibility Test) के दौरान साल्वर गिरोह (Salwar gang arrested in Azamgarh) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ व स्थानीय पुलिस टीम ने दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है. परीक्षा देने वाला आरोपी प्रवीण कुमार रुपये लेकर यह काम कर रहा था. वहीं जिसके नाम से परीक्षा दी जा रही थी, उससे पैसो में डील हुई थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह स्वीकार कर लिया है. इसके पूर्व भी टेट परीक्षा के दौरान पुलिस जिले में साल्वर गैंग का खुलासा कर चुकी है.

बता दें कि यूपी एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के दौरान साल्वर गिरोह के गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रवीण कुमार ने बताया कि 20 हजार रुपए लेकर वह यह काम कर रहा था. वहीं जिसके नाम से परीक्षा दी जा रही थी, उससे 40 हजार में डील हुई थी. आरोपी के मुताबिक 20 हजार रुपए उसे तथा इतने ही रुपये बिचौलिए को मिलने थे.

आजमगढ़ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कही ये बातें.
आपको बता दें कि रविवार को दो पारियों में PET परीक्षा संपन्न हुई थी. पहली पाली में 25,559 में से 17,130 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. प्रथम पाली में 34 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित थे जबकि दूसरी पाली में 17,440 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. 32 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की थी. चूंकि पिछले दिनों हुए टेट परीक्षा में साल्वर गैंग का खुलासा हुआ था. डीआईओएस (DIOS) के बाबू सहित कई शिक्षा माफियाओं की इसमें संलिप्तता पाई गई गई थी इसलिए जिले पर एसटीएफ (STF) की भी नजर थी.


वहीं, रविवार को हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET में भी साल्वर गैंग सक्रिय रहा. शहर कोतवाली क्षेत्र के विद्यालय एसवीएस कालेज (SVS College Azamgarh)में अभ्यर्थी अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी मौलागंज थाना पनियरा जनपद महराजगंज द्वारा परीक्षा केन्द्र एसवीएस मेमोरियल इंटर कालेज हाफिजपुर आजमगढ़ में प्रथम पाली में अपने स्थान पर किसी साल्वर को बैठाकर परीक्षा दिला रहा था. जबकि वह स्वयं परीक्षा केन्द्र के बाहर था. इसकी जानकारी होने पर एसटीएफ और पुलिस सक्रिय हुई. जांच में पता चला कि परीक्षा केंद्र के भीतर साल्वर प्रवीण कुमार पंकज पुत्र प्रकाश चौरसिया ग्राम गोछारी गोपालपुर जिला खगड़िया बिहार परीक्षा दे रहा है. जबकि असली परीक्षार्थी अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद है. इसके बाद टीम ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र को तीन साल कारावास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.