आजमगढ़ः जनपद में यूपी एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने रविवार को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (Azamgarh in Preliminary Eligibility Test) के दौरान साल्वर गिरोह (Salwar gang arrested in Azamgarh) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ व स्थानीय पुलिस टीम ने दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है. परीक्षा देने वाला आरोपी प्रवीण कुमार रुपये लेकर यह काम कर रहा था. वहीं जिसके नाम से परीक्षा दी जा रही थी, उससे पैसो में डील हुई थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह स्वीकार कर लिया है. इसके पूर्व भी टेट परीक्षा के दौरान पुलिस जिले में साल्वर गैंग का खुलासा कर चुकी है.
बता दें कि यूपी एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के दौरान साल्वर गिरोह के गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रवीण कुमार ने बताया कि 20 हजार रुपए लेकर वह यह काम कर रहा था. वहीं जिसके नाम से परीक्षा दी जा रही थी, उससे 40 हजार में डील हुई थी. आरोपी के मुताबिक 20 हजार रुपए उसे तथा इतने ही रुपये बिचौलिए को मिलने थे.
वहीं, रविवार को हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET में भी साल्वर गैंग सक्रिय रहा. शहर कोतवाली क्षेत्र के विद्यालय एसवीएस कालेज (SVS College Azamgarh)में अभ्यर्थी अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी मौलागंज थाना पनियरा जनपद महराजगंज द्वारा परीक्षा केन्द्र एसवीएस मेमोरियल इंटर कालेज हाफिजपुर आजमगढ़ में प्रथम पाली में अपने स्थान पर किसी साल्वर को बैठाकर परीक्षा दिला रहा था. जबकि वह स्वयं परीक्षा केन्द्र के बाहर था. इसकी जानकारी होने पर एसटीएफ और पुलिस सक्रिय हुई. जांच में पता चला कि परीक्षा केंद्र के भीतर साल्वर प्रवीण कुमार पंकज पुत्र प्रकाश चौरसिया ग्राम गोछारी गोपालपुर जिला खगड़िया बिहार परीक्षा दे रहा है. जबकि असली परीक्षार्थी अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद है. इसके बाद टीम ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र को तीन साल कारावास