आजमगढ़ः जिले के मुबारकपुर में पति-पत्नी और मासूम की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद फॉरेंसिक टीम के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी. इस दौरान मृतक के दो और बच्चे घायल हो गये हैं.
क्या है पूरा मामला-
- घटना मुबारकपुर थाना के इब्राहिमपुर गांव का है.
- इरफान गांव से कुछ दूरी पर परिवार के साथ रहता था.
- रविवार रात भोजन के बाद सभी लोग कमरे में सो रहे थे.
- सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने घर का दरवाजा खुला देखा.
- कई बार आवाज देने पर भी इरफान के घर से बाहर कोई नहीं आया.
- ग्रामीणों ने घर के अंदर तीन शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी.
- सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के साथ ही फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची.
- पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने पति, पत्नी और मासूम बच्ची का शव को देख सूचना दी. सूचना के बाद फॉरेंसिंक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना की गहनता से छानबीन की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
-पंकज कुमार पांडेय, एसपी सिटी