आजमगढ़: पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बने कोरोना वायरस ने सबकी चिंताएं बढ़ा दी हैं. इस खौफनाक बीमारी के खौफ का अन्दाजा इस बात से लगाया जा सका है कि जिले के फूलपुर सरावा गांव के रहने वाले तीन छात्र चीन से भारत आ गए हैं. ये सभी छात्र की डाली विश्वविद्यालय के छात्र हैं, जो कोरोना के खौफ से भारत लौट आए हैं.
चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र मनीष यादव का कहना है कि हम लोग जहां पर पढ़ाई करते थे वहां पर कोरोना का खौफ उतना नहीं था. इसके बावजूद हम लोगों को बहुत डर लग रहा था, इसलिए हम लोग अपने वतन वापस आ गए. वहीं मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र विवेक ने बताया कि कोरोना के खौफ के कारण चीन में ऑफलाइन क्लासेज बंद हो गई हैं और सारे विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं. इसी कारण हम लोग अपने वतन वापस आए और जब तक स्थिति सही नहीं हो जाती तब तक चीन वापस नहीं जाएंगे.
छात्र विवेक का कहना है कि जब हम लोग अपने घर आए तो सभी को बहुत डर लगा हुआ था. इसी कारण हम लोग चीन से अपने घर चले आये. मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र सौरभ मौर्या का कहना है कि हम लोग कोरोना के डर के कारण वहां से वापस चले आये. चीन से लौटे छात्रों का कहना है कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरुरत है.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 11 मरीजों की पुष्टि हुई