आजमगढ़: बसपा प्रमुख मायावती का 64वां जन्मदिन समारोह आज जनपद में मनाया गया. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने बड़ी संख्या में बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए. कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सभी का सम्मान होना चाहिए.
अखिलेश यादव की टिप्पणी पर सुखदेव राजभर का पलटवार. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव को दी नसीहतमीडिया से बातचीत करते हुए सुखदेव राजभर ने अखिलेश यादव द्वारा कन्नौज में एक डॉक्टर के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी पर नसीहत दे डाली. सुखदेव राजभर ने कहा कि लोकतंत्र में कर्मचारी, अधिकारी, पत्रकार, और हम सब एक हैं. यहां पर सभी की अलग-अलग जिम्मेदारी हैं. सभी लोगों का सम्मान होना चाहिए. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह की टिप्पणी की गई निश्चित रूप से इस तरह की टिप्पणी से अखिलेश यादव को बचना चाहिए था.
अखिलेश यादव की टिप्पणी पर राजनीतिक गर्म