आजमगढ़: समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरण निर्मल जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से विकास कार्य ठप हो गए हैं और यह सरकार लगातार जनविरोधी काम कर रही है.
जानिए क्या बोले डॉ. रामकरन निर्मल
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरण निर्मल ने कहा कि आजमगढ़ जनपद हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का लोकसभा क्षेत्र है. साथ ही कहा कि जब हमारी सरकार सत्ता में थी तो विकास के बहुत से काम किए गए थे. वहीं आज भाजपा की सरकार लगातार जनविरोधी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं पर यह सरकार फर्जी मुकदमा दर्ज कर उनका उत्पीड़न कर रही है.
इसे भी पढ़ें: UP BOARD EXAM: आजमगढ़ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्र दे रहे परीक्षा, DM ने दिए जांच के आदेश
रामकरण निर्मल ने कहा कि जिस तरह से हमारी पार्टी के बड़े नेता मोहम्मद आजम खां को बकरी चोरी, किताब चोरी के आरोप में जेल भेजा गया, यह निश्चित रूप से दुखद है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब आएगी तो जो भी दोषी पुलिसकर्मी हैं, उन्हें जेल भेजा जाएगा. बिलरियागंज की घटना पर उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलरियागंज की घटना हो या घंटाघर की या शाहीन बाग की संविधान के विरोध में जो भी काम हुए हैं, उसके विरोध में हम लोग हैं.