ETV Bharat / state

30 लाख की नकली शराब के साथ 7 गिरफ्तार, 5 फरार

आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र (Ahirola Police Station Area) में जहरीली शराब से हुई 5 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में 5 आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे है. पुलिस ने फरार आरोपियों पर 25 हजार का इनाम रखा है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है.

etv bharat
जहरीली शराब कांड
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 9:12 PM IST

आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 5 फरार हैं. पुलिस ने करीब 30 लाख रुपये की जहरीली शराब, शराब बनाने के उपकरण, खाली शीशियां, होलोग्राम के साथ भारी मात्रा में दवा भी बरामद की है. पुलिस ने पांच आरोपियों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस की चार टीमें जांच में जुटी हुईं हैं.

30 लाख की नकली शराब

एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर रात माहुल से महज डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित रूपईपुर गांव में एक आलीशान कोठी पर छापेमारी की. कोठी से पुलिस ने मोहम्मद फहीम नामक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार फहीम माहुल ने खुद को नेशनल मेडिकल हाल का संचालक बताया है. कोठी से पुलिस ने 6 ड्रम रैक्टीफाइड स्प्रीट, शराब बनाने के उपकरण, भारी मात्रा में अवैध शराब, बार कोड, कफ सिरप भी बरामद किए है.

कोठी के तीन मंजिला मकान के हर हिस्से में अवैध शराब व नकली दवाएं बरामद हुई हैं. यही नहीं, फहीम व पूर्व सांसद के रिश्तेदार रंगेश यादव की निशानदेही पर पुलिस ने कोठी के जमीन के अंदर से भी जहरीली शराब और दवाएं बरामद की हैं. बरामद शराब का ब्रांड भी वहीं है जिसे माहुल नगर पंचायत के लोगों की पीने से मौत हुई थी. यहीं से शराब की सप्लाई सरकारी देशी शराब की दुकानों पर भी होती थी.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जहरीली शराब कांड में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 5 फरार हैं. फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. पूरी रात पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया. आलीशान कोठी गिरफ्तार आरोपी फहीम के भाई नदीम की है. जो अवैध शराब की फैक्ट्री को संचालित करता है.

यह भी पढ़ें: आगरा में नकली घी का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद किए 8 टिन माल समेत कई अवैध सामान

औषधि विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है क्योकि भारी मात्रा में नकली कफ सिरप भी बरामद हुआ है. बरामद हुई शराब का वहीं ब्रांड है जिसे पीने से अहिरौला थाना क्षेत्र (Ahirola Police Station Area) में लोगों की मौत हुई थी. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुईं हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए व गैगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपति को भी कुर्क किया जाएगा. पूर्व सांसद रमाकांत यादव (Former MP Ramakant Yadav) की संलिप्तता के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी इसकी पुलिस विवेचना कर रही हैं.

वहीं, गिरफ्तार पूर्व सांसद व सपा नेता रमांकात यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव ने स्वीकार किया है कि वह तीन माह से यही से शराब की आपूर्ति अपनी सरकारी देशी शराब की दुकान पर करता था.

आजमगढ़ जहरीली शराब कांड में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार, मृतकों संख्या बढ़कर हुई सात

जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. देर शाम पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अब तक के पूरे घटनाक्रम पर पुलिस की कार्रवाई का लेखा-जोखा रखा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक कुल सात मुकदमे दर्ज किए है जिसमें 13 नामजद हैं. आठ के नाम प्रकाश में आये है. इसमें से 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 11 आरोपित अब भी फरार चल रहे हैं. इनमें से 6 आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. फरार आरोपियों के नाम मोहम्मद नदीम, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद नईम, मोहम्मद सलीम आदि है. सभी आरोपी अहिरौला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या अब सात हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 5 फरार हैं. पुलिस ने करीब 30 लाख रुपये की जहरीली शराब, शराब बनाने के उपकरण, खाली शीशियां, होलोग्राम के साथ भारी मात्रा में दवा भी बरामद की है. पुलिस ने पांच आरोपियों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस की चार टीमें जांच में जुटी हुईं हैं.

30 लाख की नकली शराब

एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर रात माहुल से महज डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित रूपईपुर गांव में एक आलीशान कोठी पर छापेमारी की. कोठी से पुलिस ने मोहम्मद फहीम नामक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार फहीम माहुल ने खुद को नेशनल मेडिकल हाल का संचालक बताया है. कोठी से पुलिस ने 6 ड्रम रैक्टीफाइड स्प्रीट, शराब बनाने के उपकरण, भारी मात्रा में अवैध शराब, बार कोड, कफ सिरप भी बरामद किए है.

कोठी के तीन मंजिला मकान के हर हिस्से में अवैध शराब व नकली दवाएं बरामद हुई हैं. यही नहीं, फहीम व पूर्व सांसद के रिश्तेदार रंगेश यादव की निशानदेही पर पुलिस ने कोठी के जमीन के अंदर से भी जहरीली शराब और दवाएं बरामद की हैं. बरामद शराब का ब्रांड भी वहीं है जिसे माहुल नगर पंचायत के लोगों की पीने से मौत हुई थी. यहीं से शराब की सप्लाई सरकारी देशी शराब की दुकानों पर भी होती थी.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जहरीली शराब कांड में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 5 फरार हैं. फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. पूरी रात पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया. आलीशान कोठी गिरफ्तार आरोपी फहीम के भाई नदीम की है. जो अवैध शराब की फैक्ट्री को संचालित करता है.

यह भी पढ़ें: आगरा में नकली घी का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद किए 8 टिन माल समेत कई अवैध सामान

औषधि विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है क्योकि भारी मात्रा में नकली कफ सिरप भी बरामद हुआ है. बरामद हुई शराब का वहीं ब्रांड है जिसे पीने से अहिरौला थाना क्षेत्र (Ahirola Police Station Area) में लोगों की मौत हुई थी. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुईं हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए व गैगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपति को भी कुर्क किया जाएगा. पूर्व सांसद रमाकांत यादव (Former MP Ramakant Yadav) की संलिप्तता के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी इसकी पुलिस विवेचना कर रही हैं.

वहीं, गिरफ्तार पूर्व सांसद व सपा नेता रमांकात यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव ने स्वीकार किया है कि वह तीन माह से यही से शराब की आपूर्ति अपनी सरकारी देशी शराब की दुकान पर करता था.

आजमगढ़ जहरीली शराब कांड में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार, मृतकों संख्या बढ़कर हुई सात

जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. देर शाम पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अब तक के पूरे घटनाक्रम पर पुलिस की कार्रवाई का लेखा-जोखा रखा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक कुल सात मुकदमे दर्ज किए है जिसमें 13 नामजद हैं. आठ के नाम प्रकाश में आये है. इसमें से 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 11 आरोपित अब भी फरार चल रहे हैं. इनमें से 6 आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. फरार आरोपियों के नाम मोहम्मद नदीम, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद नईम, मोहम्मद सलीम आदि है. सभी आरोपी अहिरौला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या अब सात हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 23, 2022, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.