आजमगढ़ : जिले में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की थी. जनसभा में कट्टे से लेकर कलम वाले बयान पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया है. सपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सीएम का यह बयान आजमगढ़ के युवाओं का अपमान है. प्रदेश में पूरी सरकारी मशीनरी ही कट्टे के बल पर चल रही है.
बुधवार को नगर के एसकेपी के मैदान में भाजपा की ओर से चुनावी जनसभा आयोजित की गई थी. इसमें संबोधित करने के लिए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि पूर्व की सरकारों ने आजमगढ़ के युवाओं के हाथ में कट्टा थमाया था लेकिन हमने कलम पकड़ाई . सीएम के इस बयान पर सपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक यादव ने पलटवार किया.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सीएम ने जनसभा में अपमानित करने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि योगी जी यह बताएं कि क्या आजमगढ़ के सभी युवाओं के हाथ में कट्टा हुआ करता था. इस तरह की कट्टा संस्कृति का नाम लेकर सीएम ने आजमगढ़ के युवाओं का अपमान किया. सपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि योगी की सरकार कलम व संविधान से नहीं चल रही है, बल्कि पूरी सरकारी मशीनरी ही कट्टे की बदौलत चल रही है. एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो) की रिपोर्ट के हिसाब से यूपी कस्टोडियल डेथ में नंबर वन है. इससे यही साबित हो रहा है कि पूरी सरकार कलम से नहीं कटटे से चल रही है.
यह भी पढ़ें : प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, सपा सरकार में थी भ्रष्टाचार और दंगों की भरमार