आजमगढ़: जनपद के एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में शनिवार को ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में पूर्व सांसद और फूलपुर पवई से वर्तमान सपा विधायक रमाकांत यादव (SP MLA Ramakant Yadav) की पेशी हुई. इस दौरान सरायमीर थाने में हरिजन बनाम सवर्ण के एक पुराने मुकदमे में 313 सीआरपीसी के तहत रमाकांत का बयान दर्ज हुआ. इसमें अब 29 तारीख को अगली सुनवाई होगी, जिसमें दोनों पक्षों के वकील अपना-अपना पक्ष रखेंगे.
गौरतलब है कि इससे पूर्व रमाकांत यादव को फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा में आजमगढ़ के सिधारी थाने पर ले आया गया. कोर्ट के खुलने तक रमाकांत वहीं पर रहे. इस दौरान सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव समेत तमाम सपाइयों की भीड़ वहां मौजूद रही. जैसे ही कोर्ट का समय हुआ तभी पुलिस कड़ी सुरक्षा में रमाकांत यादव को एमपी एमएलए कोर्ट लेकर पहुंची.
आपको बता दें कि रमाकांत यादव पर अंबारी में फायरिंग के अलावा चक्का जाम और हरिजन बनाम सवर्ण के मुकदमे चल रहे थे, जिसमें जुलाई में कोर्ट में हाजिर भी हुए थे. इसके बाद इसी वर्ष फरवरी माह में माहुल में हुए जहरीली शराब कांड मामले में भी विवेचना में पुलिस ने उनका नाम प्रकाश में लाया था. जुलाई से ही आजमगढ़ जेल में बंद थे. कुछ दिन पूर्व ही उनको फतेहगढ़ जेल ट्रांसफर किया गया था.
यह भी पढ़ें- AIMIM प्रदेश अध्यक्ष के बिगड़े बोल, हिंदू तीन रखैल रखते हैं और पैदा करते हैं नाजायज औलादें