आजमगढ़: जनपद में स्वाट और जीयनपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुरुवार को लूट की योजना बना रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस को इनके कब्जे से तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार बदमाशों में एक जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष का भाई भी है.
जनपद पुलिस ने अपराधियों और बदमाशों के हौसले पस्त करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इलाके में लगातार अपराधियों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही है.
भारी मात्रा में मिला असलहा
स्वाट टीम को बुधवार रात को सूचना मिली थी कि बेरमा गांव के समीप बखालिस मार्ग पर स्थित पुलिया पर कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कवायद में हैं.
स्वाट टीम और जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया. यह सभी बदमाश पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे. पुलिस को इनके पास से तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार बदमाशों में कृपाशंकर यादव, मो. सैफ, शिव कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, हिमांशु सिंह और संजय यादव शामिल हैं.
एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि स्वाट और जीयनपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिसमें 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. जो किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इनके पास से असलहे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है. इसमें से एक बदमाश का आपराधिक इतिहास है और एक बदमाश जनप्रतिनिधि का भाई है.
इसे भी पढे़ं- यहां धरती पुत्र चलाते हैं 'प्लास्टिक की तोप', इन 'दुश्मनों' के लिए की है तैयार