आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर चक सिक्टी इलाके में कोरोना के 6 मरीज पाए जाने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इसके अलावा इलाके को सैनिटाइज भी कराया गया है. इलाके में अनिवार्य सेवाएं, सैनिटाइजेशन टीम और स्वास्थ्य टीम के अलावा किसी काे जाने की अनुमति नहीं है.
ईटीवी भारत से बातचीत में आजमगढ़ मंडल के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि प्रशासन लगातार मुबारकपुर में निगरानी कर रहा है और पूरे 5 किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया गया है. यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं, सैनिटाइजेशन टीम के अलावा किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने बताया कि इलाके को सील करने के बाद जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है, जो भी इसका अनुपालन करेगा उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई जाएगी.