आजमगढ़: प्रदेश सरकार प्रदेश के समस्त जनपदों में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम कर रही है. इस पौधारोपण कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में 25 करोड़ से अधिक पौधे भी लगाए जाने हैं. इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद में 42, 88,000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. आजमगढ़ जनपद में इस पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी अधिकारी लोक निर्माण सचिव रंजन कुमार ने जनपद के अधिकारियों को इन पौधों को संरक्षित रखने का निर्देश भी दिया.
क्या बोले प्रभारी अधिकारी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रभारी अधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि इस पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 25 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाने हैं, जबकि आजमगढ़ जनपद में 42 लाख 88 हजार से अधिक पौधे लगाए जाने हैं और इसी पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैं आया हूं.
शाम 6 बजे तक पूरा होगा लक्ष्य
पीडब्ल्यूडी सचिव और प्रभारी अधिकारी रंजन कुमार का कहना है कि पूरे प्रदेश में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 25 करोड़ पौधे लगाने हैं. यहां जनपद में 42 लाख 88 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य सरकार ने दिया है, जिसे शाम 6 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा. प्रभारी अधिकारी का कहना है कि इन पौधों को लगाने का उद्देश्य है कि इससे जलवायु और पर्यावरण को सही किया जा सके.
वन विभाग को बनाया गया नोडल
प्रभारी अधिकारी रंजन कुमार ने कहा कि इन पौधों को संरक्षित रखने के लिए वन विभाग को नोडल बनाया गया है, जो इन पौधों की देखभाल करेगा. इसके साथ ही जिलाधिकारी को भी इसके लिए निर्देशित किया गया है कि वे इन पौधों को संरक्षित रखें. उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर पौधे अच्छे नहीं लगाए गए हैं, उन पौधों को बदलवाने का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जो यह पौधरोपण हो रहा है, इसकी मैं स्वयं समीक्षा करता रहूंगा, जिससे इन पौधों को बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें: आजमगढ़ कमिश्नर कनक लता बोलीं- गलत के खिलाफ हमेशा उठाती रहूंगी आवाज
पौधों को बचाना बड़ी चुनौती
इस पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आजमगढ़ जनपद में विगत वर्ष भी 61 लाख से अधिक पौधे लगाए गए थे और तत्कालीन प्रभारी अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण ने कई गांव में जाकर गांववासियों को इन पौधों को संरक्षित करने का संकल्प भी दिलाया था. बावजूद इसके 61 लाख पौधों में से कुछ पौधे ही बच सके. ऐसे में जिस तरह से आज 42 लाख 88 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं, निश्चित रूप से इन पौधों को बचाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.