आजमगढ़: सुहेलदेव समाज पार्टी (Suheldev Samaj Party) की सावधान यात्रा बुधवार को आजमगढ़ के विधानसभा दीदारगंज क्षेत्र पहुंची. समाजवादी पार्टी के गढ़ में सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने हुंकार भरी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इसी आजमगढ़ में सपा मुखिया आते हैं और अपनी ही बिरादरी में मिलकर चले जाते हैं.
लोकसभा उपचुनाव को लेकर ओमप्रकाश राजभर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी आजमगढ़ में वह आते है और रमाकांत यादव से मिलकर चले जाते हैं. बगल के जिले जौनपुर में आते हैं और अपनी बिरादरी में ही मिलकर चले जाते हैं. कहा कि खाली यादव जी ही मरते हैं पंडित जी नहीं मरते हैं? अगर जेल में एक अपनी जाति से मिल रहे हो तो बरेली के विधायक भी जेल में बंद है और आजम खान भी जेल में बंद थे. आखिरकार उनसे क्यों नहीं मिलते?. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में 42 डिग्री टेंपरेचर में भी रहकर काफी प्रचार किया. लेकिन उसके बाद भी नेता जी को विश्वास नहीं है.
यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री ने सम्भव पोर्टल के तहत की जनसुनवाई, 27 साल पुरानी समस्या का किया समाधान
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किए तो क्या सहमति बनी तो ओमप्रकाश राजभर ने कहा मुख्यमंत्री ने कहा प्रमुख सचिव, समाज कल्याण चीफ सेक्रेटरी, उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव तीनों को बुलाकर जातीय जनगणना का फाइल चेक कराया और कहा कि ओम प्रकाश का मामला है. इनका प्रस्ताव हैं हम सहमत हैं. आप लोग इन का प्रस्ताव जल्दी से जल्दी दिल्ली भेज दो हम भी मेहनत करेंगे प्रस्ताव पास हो जाएगा तो अच्छी बात है.