लखनऊ: चुनाव आयोग ने आजमगढ़ में पीठासीन अधिकारी के खिलाफ समाजवादी पार्टी की ओर से मिली शिकायत का संज्ञान लिया है. आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी, आजमगढ़ को मामले में तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है.
- दरअसल आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
- उनके मुख्य चुनावकर्ता राजबहादुर यादव ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एक लिखित शिकायत भेजी है.
इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, आजमगढ़ के मेहनगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 57 के प्राथमिक विद्यालय, मुस्तफाबाद में कक्ष संख्या एक के पीठासीन अधिकारी वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों का मत स्वयं डाल रहे हैं. यह मतदाताओं के मताधिकार पर डाका डालने जैसा है. ऐसे अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने लखनऊ में मीडिया को बताया कि समाजवादी पार्टी की शिकायत का संज्ञान लिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी, आजमगढ़ को इस मामले में तत्काल जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग लगातार प्रयासरत है.