आजमगढ़ः जनपद के स्लम एरिया के गरीब बच्चों के लिए साक्षी पांडे एक मिसाल हैं. वे इन गरीब बच्चों को प्रतिदिन दो घंटे की शिक्षा देने के साथ ही किताब-कापियां भी निशुल्क उपलब्ध कराती हैं.
इसे भी पढ़ें:- बुलन्दशहर: जेल में शिक्षा प्लस कार्यक्रम, कैदियों के लिए हो रहा कारगर सिद्ध
वाराणसी में एक संस्था को देखकर मिली प्रेरणा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए साक्षी पांडे ने बताया कि वाराणसी में एक संस्था को देखकर मेरे मन में विचार आया कि जनपद में भी इस तरह की शिक्षा बच्चों को दी जाए. इसके बाद गौरी शंकर घाट पर स्लम एरिया के बच्चों के लिए दो घंटे की पाठशाला शुरू की. इस पाठशाला में वह बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं, जिनकी पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं है और किन्हीं कारणों से ऐसे बच्चे शिक्षा से वंचित रह गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- मिड डे मील में नमक-रोटी खिलाए जाने के बाद जागा प्रशासन, जांच के लिए पहुंचे DM
बिना किसी फीस के पढ़ते हैं 60 बच्चे
रोज शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक चलने वाली इस पाठशाला में लगभग 60 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, जो आसपास के मोहल्लों के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इन बच्चों को पढ़ाने के लिए लगभग 10 सदस्य हैं, जो बिना कोई फीस लिए पढ़ाते भी हैं और इसके साथ ही सेल्फ डिफेंस, मेडिटेशन में योगा की भी ट्रेनिंग दी जाती है. यहां बच्चों को शिक्षित कर उन्हें समाज से जोड़ने का काम किया जा रहा है.