ETV Bharat / state

आजमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गुरुगोविंद सिंह साहब का 355वां प्रकाशोत्सव - azamgarh ka samachar

आजमगढ़ में श्रद्धापूर्वक गुरु गोविंद सिंह साहेब का 355वां प्रकाशोत्सव मनाया गया. इस दौरान गुरुद्वारों में किर्तन दरबार लगा रहा.

गुरुगोविंद सिंह साहब का 355वां प्रकाशोत्सव
गुरुगोविंद सिंह साहब का 355वां प्रकाशोत्सव
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 6:07 PM IST

आजमगढ़ः जिले के गुरुद्वारों में आज के दिन किर्तन दरबार लगा रहा. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका. सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह का 355वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गयाय इस मौके पर जिले के ऐतिहासिक निजामाबाद गुरुद्वारा, शहर स्थित श्रीसुंदर गुरुद्वारा और विट्ठलघाट गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया.

गुरु पर्व के अवसर पर सिख धर्म के अनुयायियों ने गुरुग्रंथ साहिब दरबार के सामने मत्था टेककर मंगलमय जीवन की कामना की. शहर के एलवल मुहल्ला स्थित श्रीसुंदर गुरुद्वारा में सुबह से ही श्रद्धालुओं की जुटान शुरु हो गया था. भवन के अंदर आकर्षक फूलों से सजाए गए दरबार के आगे लोग श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर आशीष प्राप्त कर रहे थे. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार गुरु पर्व के मौके पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा स्थगित कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- जानिए, कहां हैं शृंगी ऋषि का प्राचीन आश्रम और भगवान राम की बहन की प्रतिमा...यहीं गले मिले थे निषाराज

गुरुद्वारा में गुरु पर्व की शुरुआत गुरुवाणी और अरदास के साथ हुई. दोपहर में सजे किर्तन दरबार में चंदौली जिले के मुगलसराय से पधारे रागी जत्थे ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रसाद वितरण और अटूट लंगर के बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई. देर रात तक गुरुद्वारे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. इस मौके पर सरदार सतनाम सिंह, टिंकू सिंह, संगम अरोड़ा, रिंकू सिंह, सुरेन्द्र सिंह चावला, परमजीत सिंह, रंजीत सिंह, करतार सिंह, कंवलजीत कौर, हरजीत कौर, सिम्मी सलूजा, सिमी भाटिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- Guru Gobind Singh Jayanti 2022: प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है 'गुरु गोबिंद सिंह' की जयंती, पढे़ं जीवन से जुड़ी खास बातें

आजमगढ़ः जिले के गुरुद्वारों में आज के दिन किर्तन दरबार लगा रहा. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका. सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह का 355वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गयाय इस मौके पर जिले के ऐतिहासिक निजामाबाद गुरुद्वारा, शहर स्थित श्रीसुंदर गुरुद्वारा और विट्ठलघाट गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया.

गुरु पर्व के अवसर पर सिख धर्म के अनुयायियों ने गुरुग्रंथ साहिब दरबार के सामने मत्था टेककर मंगलमय जीवन की कामना की. शहर के एलवल मुहल्ला स्थित श्रीसुंदर गुरुद्वारा में सुबह से ही श्रद्धालुओं की जुटान शुरु हो गया था. भवन के अंदर आकर्षक फूलों से सजाए गए दरबार के आगे लोग श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर आशीष प्राप्त कर रहे थे. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार गुरु पर्व के मौके पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा स्थगित कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- जानिए, कहां हैं शृंगी ऋषि का प्राचीन आश्रम और भगवान राम की बहन की प्रतिमा...यहीं गले मिले थे निषाराज

गुरुद्वारा में गुरु पर्व की शुरुआत गुरुवाणी और अरदास के साथ हुई. दोपहर में सजे किर्तन दरबार में चंदौली जिले के मुगलसराय से पधारे रागी जत्थे ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रसाद वितरण और अटूट लंगर के बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई. देर रात तक गुरुद्वारे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. इस मौके पर सरदार सतनाम सिंह, टिंकू सिंह, संगम अरोड़ा, रिंकू सिंह, सुरेन्द्र सिंह चावला, परमजीत सिंह, रंजीत सिंह, करतार सिंह, कंवलजीत कौर, हरजीत कौर, सिम्मी सलूजा, सिमी भाटिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- Guru Gobind Singh Jayanti 2022: प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है 'गुरु गोबिंद सिंह' की जयंती, पढे़ं जीवन से जुड़ी खास बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.