आजमगढ़: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बड़ी संख्या में निर्मित और अर्ध निर्मित हथियार बरामद करने के साथ ही 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
अवैध हथियार सहित कई सामान बरामद-
- ककरहटा में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर अभियुक्तों ने जानलेवा हमला भी किया.
- जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने घेराबंदी कर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
- गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से रिवॉल्वर, कट्टा, 34 रेती, 12 चापड़ और तीन हथौड़ा बरामद किया गया है.
- इनके कब्जे से बड़ी संख्या में अवैध हथियार भी बरामद हुए.
छापेमारी करने पहुंचने पर कब्रिस्तान के पास अभियुक्त महमूद आलम अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस टीम ने उसका पीछा करते हुए घर में प्रवेश किया. वहां दो कसाईयों ने चिल्लाकर पुलिस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गिरफ्तार सभी अभियुक्त आजमगढ़ के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से प्रतिबंधित पशु की हत्या करने के उपकरण भी बरामद हुए हैं.
-त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इनके तार जेल से भी जुड़े हैं. बताते चलें कि पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले और प्रतिबंधित पशु की हत्या करने वालों के विरुद्ध अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में पुलिस को बुधवार को यह सफलता हाथ लगी.