ETV Bharat / state

शारीरिक शोषण और आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी

आजमगढ़ जिले के बरदह थाने की पुलिस ने करीब 6 महीने पूर्व शारीरिक शोषण और आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पीड़ित युवती से धन उगाही भी करते थे.

etv bharat
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 8:10 PM IST

आजमगढ़ः जिले के बरदह थाने की पुलिस ने शारीरिक शोषण और आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी जीवली मोड से हुई है. दोनों पर धन उगाही का भी आरोप है.

पिछले 12 नवंबर को बरदह क्षेत्र के रहने वाले तीन युवक मोबाइल फोन की मदद से क्षेत्र की एक युवती की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इसके बदले में वे युवती का शारीरिक शोषण करते थे और रुपये की वसूली भी करते थे. तीनों युवकों ने सबसे पहले युवती से 50 हजार रुपये की मांग की. लेकिन वे किसी तरह से 30 हजार रुपये ही दे पाई. शेष रकम बाद में देने को कहा.

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसके बाद तीनों ने बकाया रकम की वसूली के लिए पीड़ित के घर पहुंच गये और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद उसके साथ लगातार शोषण करते रहे. जिसके बाद मजबूर होकर पीड़ित ने स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस को जानकारी मिली कि तीनों आरोपियों में से दो जीवली मोड़ पर मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया है.

इसे भी पढ़ें- दहेज के लोभी पति ने प्रताड़ना की सीमा की पार, पत्नी की उंगली काट गंजा कर इलाके में घुमाया

पकड़े गये आरोपी नीरज यादव और श्यामसुंदर बरदह थाना क्षेत्र के रवनियां गांव के रहने वाले हैं. वहीं इस मामले में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस को अभी भी है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 156/3 के तहत कोर्ट आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ था. विवेचना के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. पूरे घटना की विवेचना साइंटिफिक तरीके से चल रही है, जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

आजमगढ़ः जिले के बरदह थाने की पुलिस ने शारीरिक शोषण और आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी जीवली मोड से हुई है. दोनों पर धन उगाही का भी आरोप है.

पिछले 12 नवंबर को बरदह क्षेत्र के रहने वाले तीन युवक मोबाइल फोन की मदद से क्षेत्र की एक युवती की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इसके बदले में वे युवती का शारीरिक शोषण करते थे और रुपये की वसूली भी करते थे. तीनों युवकों ने सबसे पहले युवती से 50 हजार रुपये की मांग की. लेकिन वे किसी तरह से 30 हजार रुपये ही दे पाई. शेष रकम बाद में देने को कहा.

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसके बाद तीनों ने बकाया रकम की वसूली के लिए पीड़ित के घर पहुंच गये और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद उसके साथ लगातार शोषण करते रहे. जिसके बाद मजबूर होकर पीड़ित ने स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस को जानकारी मिली कि तीनों आरोपियों में से दो जीवली मोड़ पर मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया है.

इसे भी पढ़ें- दहेज के लोभी पति ने प्रताड़ना की सीमा की पार, पत्नी की उंगली काट गंजा कर इलाके में घुमाया

पकड़े गये आरोपी नीरज यादव और श्यामसुंदर बरदह थाना क्षेत्र के रवनियां गांव के रहने वाले हैं. वहीं इस मामले में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस को अभी भी है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 156/3 के तहत कोर्ट आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ था. विवेचना के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. पूरे घटना की विवेचना साइंटिफिक तरीके से चल रही है, जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.