आजमगढ़ः जिले में गोवध और पशु क्रूरता को रोकने के लिए लगातार पुलिस छापेमारी चल रही है. वहीं सोमवार को पुलिस ने फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने गोवंशीय पशु तस्करों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया है. अभियान के तहत सोमवार की शाम सूचना के आधार पर निजामाबाद थाने की पुलिस टीम ने चार गोवंश तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी निजामाबाद थाने में पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे थे. सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
गिरफ्तार आरोपी फारुख, एहसान, गुफरान और अब्दुल्ला इलाके में कई पशु तस्करी के मामले में शामिल थे. लॉकडाउन के दौरान वह छुप-छुप कर पशुओं की तस्करी का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.