आजमगढ़: डकैती की योजना बना रहे ज्वेलर्स को लूटने निकले पांच शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से लूट की दो बाइक, तमंचा और पिस्टल बरामद की है.
जनपद के तरवां थाना के चतुरगंज तिराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश कम्हरिया गांव के संतोषी मंदिर पर लूट की योजना बना रहे हैं. बदमाश कंचनपुर बाजार स्थित सत्यम सुंदरम ज्वेलर्स की दुकान लूटने और मऊ के चिरैयाकोट के ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने निकले हैं. सूचना के बाद पुलिस सतर्क हो गई, जिसके बाद चेकिंग के दौरान बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: आजमगढ़: लाठी-डंडों से पीट-पीटकर ग्राम प्रधान के भाई की हत्या
गिरफ्तार पांच बदमाश बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने निकले थे, जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से अवैध तमंचा, पिस्टल और लूट की बाइक बरामद हुई है. इन बदमाशों की क्रिमिनल हिस्ट्री है और यह पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.
- त्रिवेणी सिंह, एसपी