आजमगढ़ः जिले में पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश पर कई जनपद में कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं.
जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार एक युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. युवक ने पुलिस पर अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा. सूचना मिलने पर एसओजी ने संजरपुर पुलिया के पास आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई घटनाओं में शामिल होना बताया. गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र यादव मुस्तफाबाद जहानागंज का रहने वाला है.
गिरफ्तार आरोपी प्रयागराज में ट्रक को लूटने में, गोरखपुर में चाय पत्ती लदी हुई ट्रक लूट कांड में और गाजीपुर जनपद में भी सरिया लदी हुई ट्रक की लूट में शामिल था. वहीं कई हत्याओं में आरोपी ने रेकी भी की थी.
इसे भी पढ़ें- बांदा : पत्नी की आत्महत्या के बाद पति ने भी उसी जगह लगाई फांसी
गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र यादव 25 हजार का इनामी है. उस पर आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर में कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं.
त्रिवेणी सिंह, एसपी