आजमगढ़: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तर कर लिया है. वही उनके 2 अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 कार 7 बाइक और एक तमंचा बरामद किया है.
- सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर के पास मुखबिर के सूचना पर चार व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे.
- जिसमें दो व्यक्ति इंडिका कार से और दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध असलहा के साथ देखे गए.
- पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश फायर कर भागने लगे.
- इस दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो साथी भागने में सफल रहे.
इन बदमाशों पर 25000 रुपये का इनाम था और यह पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वहीं इनके सरगना की भी तलाश पुलिस को है. जिस पर एक बड़ा इनाम रखा गया है. दो अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इलमारन, सीओ