आजमगढ़ : सिपाही व ग्राम प्रधान का ऑडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को जैसे हुई उन्होंने तत्काल सिपाही को निलंबित कर दिया.
बता दें कि सिपाही मनीष सिंह जिले के नगर थाना क्षेत्र में तैनात था. वहीं एक ग्राम प्रधान से बातचित करते हुए सिपाही मनीष का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सिपाही गांजा की तस्करी को लेकर प्रधान को प्रोत्साहित कर रहा है. बातचीत से ऐसा लग रहा है जैसे सिपाही को पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी है.
मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह की बातें ऑडियो में की जा रही हैं निश्चित रूप से दुखद है. इसी को संज्ञान में लेते हुए उक्त सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही मामले की पड़ताल भी की जा रही है.
बताते चलें कि गांजे की तस्करी को उकसाने वाला सिपाही मनीष सिंह इससे पहले पुलिस की एसओजी टीम में रह चुका है. इस कारण उसे पूरे जनपद में होने वाले तस्करी के बारे में जानकारी है. इससे यह मामला और अधिक गंभीर हो गया. इसी कारण पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित करने का निर्देश भी दे दिया.