आजमगढ़: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने विपक्ष के गठबंधन इंडिया पर तंज कसते हुए कहा कि यह चुनावी गठबंधन है. केवल फोटो सेशन के लिए लोग एक साथ बैठे हैं. प्रत्येक चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्ष के गठबंधन ही मैदान में उतरते हैं. यह स्वार्थी लोगों का गठबंधन है. इनका जनता के हितों और मूल्यों से कोई लेना देना नहीं है. यह बातें भाजपा पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए कही.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सगडी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की पुण्यतिथि में आयेजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आजमगढ़ जिले के पार्टी कार्यालय पर पहुंचे थे. यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पार्टी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार देश में अंतिम छोर पर बैठे लोगों के लिए काम कर रही है. देश और प्रदेश का विकास हमार एजेंडा है. केन्द्र और प्रदेश सरकारों ने काम किया है. जनता के बीच जाकर सरकार के रिपोर्ट कार्ड को रखकर बता रहे हैं.
इसे भी पढ़े-यमुना की बाढ़ ने पकड़वाए थे दो कुख्यात अपराधी रंगा और बिल्ला, दोनों को 1982 में दी जा चुकी है फांसी
उन्होंने समाजवादी पार्टी का बिना नाम लिए कहा कि इनके पास गिनाने के लिए कुछ नहीं है. इनके पास केवल अराजकता, गुंडागर्दी, वसूली और दंगें है. ये परिवारवाद, जातिवादी लोग है. इनके एजेंडे में जनता का विकास नहीं है. उन्होंने कहा कि ये लोग केवल अपने परिवार, बच्चों के लिए वोट मांग रहे है. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को समृद्धशाली बनाने, विश्व का नेतृत्व करने और विकसित भारत बनाने का जो संकल्प है. इसी आधार पर लोग भाजपा को वोट देंगे.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा गठबंधन धर्म को निभाना जानती हैं. हम लोगों के गठबंध में भ्रम की स्थिति या फिर चुनाव के लिए तत्कालिक गबंधन नहीं करते है. वर्ष 2022 में हमारा निषाद, अपना दल के साथ गठबंधन हुआ था और वह आज भी चल रहा है. आज हमारे काम से प्रभावित होकर हमारा कुनबा बढ़ रहा है.
यह भी पढ़े-विवादों में घिरीं IAS ऋतु माहेश्वरी का नोएडा से ट्रांसफर, कई और अफसर हुए इधर से उधर