आजमगढ़: पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश आदिल घायल हो गया. घायल बदमाश का इलाज आजमगढ़ के मंडी चिकित्सालय में चल रहा है, जबकि बदमाश का दूसरा साथी करिया भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही हैं.
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 25 अक्टूबर को गणेश विश्वकर्मा अपनी भाभी को लेकर मोटरसाइकिल से जा रहा था. उसी समय इन बदमाशों ने गोली चला दी थी. इस बदमाश के दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और इसकी पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी.
इसे भी पढ़ें-आजमगढ़: सपा के नेता आईपी सिंह के भाई का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के शंभूगंज के पास जब पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी समय एक मोटरसाइकिल से दो बदमाश आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब इन दोनों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है.