आजमगढ़: जिले में रविवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को लेकर पुलिस ने आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना जिले के तरवा थाना क्षेत्र के मौलानीपुर गांव की है.
जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी 65 वर्षीय सुखराज यादव रविवार की दोपहर खाना खाने के बाद घर के सामने लगे टीन शेड में आराम कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक का अपने बेटों से विवाद चल रहा था और इसी वजह से वह अपने नाती के साथ रहता था. इसी को लेकर वृद्ध की हत्या की गई है.
वहीं घटना को लेकर एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि मृतक सुखराज के दो बेटे हैं, लेकिन वह अपने नाती के साथ रहते थे. मृतक अपने दोनों बेटों को मेन रोड पर करोड़ों रुपये कीमत की जमीन पर खेती भी नहीं करने देते थे. एसपी ने बताया कि वृद्ध ने अभी हाल ही में गाजीपुर जिले में करीब 5 लाख रुपये की जमीन भी बेची थी, जिसमें से उन्होंने अपने बेटों को पैसा नहीं दिया, इन्हीं सब वजहों को लेकर वृद्ध की हत्या की गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है, जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा.