आजमगढ़: जिले में मंगलवार को नोडल ऑफिसर रंजन कुमार ने तहसील बुढ़नपुर में संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निस्तारण कराना शासन की प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस अवसर पर डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे.
नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने कहा कि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण कराना शासन की प्राथमिकता है. जिसे सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझकर पूरा करें. रंजन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त हुए मामलों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें: बरेलीः सरकार की ओर से हज यात्रियों को सौगात, हर जिलों में हज ई-सुविधा केन्द्र
मीडिया से बातचीत करते हुए नोडल ऑफीसर रंजन कुमार ने कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन जनपद में सही तरीके से चल रहा है. गरीबों को वितरित किए जाने वाले राशन के संबंध में गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नोडल ऑफीसर रंजन कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कई प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर वितरित किये. इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिये.