आजमगढ़: प्रदेश में तीन चरणों का मतदान होना बाकी है. इन चरणों में राज्य के पूर्वी जिलों में वोट डाले जाएंगे. इन जिलों में चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. साथ ही पार्टियों की ओर से चुनाव जीतने के लिए समीकरण बिठाए जा रहे हैं. छोटे दल भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसी क्रम में सपा-बसपा गठबंधन को एक ऐसे ही दल का साथ मिल गया है. दिल्ली में अपना जनाधार बना चुकी नेशनल यूथ पार्टी ने गठबंधन का समर्थन करने का एलान किया है.
- आजमगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव का समर्थन करेगी नेशनल यूथ पार्टी
- पार्टी को पिछले चुनाव में मिले थे 3.5 प्रतिशत वोट
- दिल्ली में चौथी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी नेशनल यूथ पार्टी
- उत्तर प्रदेश में मौर्य मतदाताओं के बीच है खास पकड़
- आज़मगढ़ में अखिलेश का प्रचार करेंगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सिंह
हम आज़मगढ़ में अखिलेश यादव का समर्थन करेंगे. हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ रही है इसलिए हमने सपा- बसपा को समर्थन देने का फैसला किया है. भाजपा को हराने के लिए यह कदम बेहद जरूरी था. राज्य के पश्चिमी जिलों में बीजेपी की करारी हार सुनिश्चित है लेकिन पूर्व में वह मुकाबले में है. इस लिहाज से गठबंधन का इस हिस्से में मजूबूत होना बेहद अहम है.
-राजकुमार सिंह, अध्यक्ष नेशनल यूथ पार्टी