आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की चर्चित सीट से चार बार सांसद रहे पूर्वांचल के बाहुबली नेता रमाकांत यादव ने ने कांग्रेस ज्वॉइन करते ही अपना समर्थन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देने का ऐलान किया है. जिसके चलते जिले के भाजपा नेताओ में बेचैनी बढ़ती दिख रही है.
आखिर क्यों बढ़ी जिले के बीजेपी नेताओं में बेचैनी
- बाहुबली नेता रमाकांत यादव ने कांग्रेस जॉइन करते ही अपना समर्थन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को देने का ऐलान किया है.
- जिसके बाद से ही यहां की राजनीति गर्म हो गयी है क्योंकि रमाकांत यादव की पिछडों और दलितों में गहरी पैठ मानी जाती है.
- वह आजमगढ़ के फूलपुर से चार बार विधायक रहने के साथ ही सदर संसदीय सीट से चार बार सांसद भी रह चुके हैं.
- 2014 के लोकसभा चुनाव में रमाकांत यादव ने मुलायम सिंह यादव को कड़ी टक्कर दी थी.
- तब भाजपा से चुनावी लड़े रमाकांत यादव को 2 लाख 77 हजार वोट मिले थे.
- रमाकांत यादव को आजमगढ़ सीट से भाजपा का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
- लेकिन गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कुछ गलत टिप्पणी करने के कारण उनका टिकट काट दिया गया.
- जिससे नाराज होकर पूर्व सांसद ने भाजपा को हराने की रणनीति बना ली.
वहीं जब इस मामले पर बाहुबली नेता रमाकांत यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे जितने सहयोगी हैं, वे जिले में समाजवादी पार्टी को वोट करेंगे. लालगंज में मोहन सोनकर हमारा प्रत्याशी है, वहां हमारे सहयोगी मोहन सोनकर को वोट करेंगे.
रमाकांत यादव, पूर्व सांसद