आजमगढ़: जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. अतरौलिया थाना क्षेत्र में मां-बाप ने अपने तीन साल के मासूम बच्चे के गले में तार का फंदा लगाकर एक बोरे में भरकर गन्ने के खेत में फेंक दिया. घायल बच्चे को गंभीर अवस्था में आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस बच्चे के परिजनों की खोजबीन कर रही है.
क्या है मामला:
- अतरौलिया थाना क्षेत्र के जीतूपुर गांव की में एक महिला को गन्ने के खेत में एक बच्चा मिला.
- महिला खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के गई थी, तभी उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी.
- महिला उस बच्चे के पास पहुंची तो उसे एक बोरे में बंद बच्चा मिला.
- महिला ने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी, जिसके बाद घरवालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को आजमगढ़ के जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया और बच्चे के परिजनों की तलाश में जुट गई है.
- फिलहाल बच्चे की देखभाल उसे खेत से लाने वाली महिला ही कर रही है.