ETV Bharat / state

पैदल वाराणसी से आजमगढ़ पहुंचे कई मजदूर, डीएम ने बस स्टेशन तक पहुंचाया

लॉकडाउन के चलते सैकड़ों किलोमीटर चलकर कई मजदूर परिवार शनिवार को वाराणसी से आजमगढ़ पहुंचे. यहां जिलाधिकारी ने उन्हें बस स्टेशन तक पहुंचाया और उनकी जांच कराई.

lockdown in azamgarh
आजमगढ़ पहुंचे कई मजदूर
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 11:16 AM IST

आजमगढ़: लॉकडाउन के चौथे दिन भी बड़ी संख्या में विभिन्न प्रांतों और जिलों से मजदूरों का पलायन जारी है. शनिवार को वाराणसी से सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर मजदूरों का परिवार रोडवेज बस अड्डा पहुंचा. वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर काम करने वाले बड़ी संख्या में मजदूर भी ट्रकों में भरकर जा रहे थे.

जिलाधिकारी की निगरानी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, कानपुर, सीतापुर के रहने वाले लोगों को ट्रकों में भरकर रोडवेज बस स्टेशन लाया जा रहा है. वहीं बस स्टेशन पर भी लोगों को सोशल डिस्टेंस के नियमों के तहत ही बैठाया गया है.

आजमगढ़ पहुंचे अधिकतर मजूदर वाराणसी में फर्नीचर आदि का कार्य करते थे. एक मजदूर परिवार वाराणसी से करीब सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा कर आजमगढ़ पहुंचे, जहां प्रशासन ने इन्हें रोका और बस स्टेशन तक पहुंचाया.

मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वे घरों में थे, लेकिन राशन समाप्त हो जाने के बाद और रूपये के अभाव में वे पैदल ही घर के लिए चल पड़े. हम तीन दिन से भूखे ही अपने घर से चल पड़े हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मजदूरों का हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है. इनकी पूरी प्रोफाइल तैयार कराई जा रही है. भोजन कराने के बाद इन्हे लखनऊ के लिए परिवहन निगम की बस से भेजा जाएगा. लखनऊ जिला प्रशासन के माध्यम से यह लोग अपने गांव जायेगे.

आजमगढ़: लॉकडाउन के चौथे दिन भी बड़ी संख्या में विभिन्न प्रांतों और जिलों से मजदूरों का पलायन जारी है. शनिवार को वाराणसी से सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर मजदूरों का परिवार रोडवेज बस अड्डा पहुंचा. वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर काम करने वाले बड़ी संख्या में मजदूर भी ट्रकों में भरकर जा रहे थे.

जिलाधिकारी की निगरानी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, कानपुर, सीतापुर के रहने वाले लोगों को ट्रकों में भरकर रोडवेज बस स्टेशन लाया जा रहा है. वहीं बस स्टेशन पर भी लोगों को सोशल डिस्टेंस के नियमों के तहत ही बैठाया गया है.

आजमगढ़ पहुंचे अधिकतर मजूदर वाराणसी में फर्नीचर आदि का कार्य करते थे. एक मजदूर परिवार वाराणसी से करीब सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा कर आजमगढ़ पहुंचे, जहां प्रशासन ने इन्हें रोका और बस स्टेशन तक पहुंचाया.

मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वे घरों में थे, लेकिन राशन समाप्त हो जाने के बाद और रूपये के अभाव में वे पैदल ही घर के लिए चल पड़े. हम तीन दिन से भूखे ही अपने घर से चल पड़े हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मजदूरों का हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है. इनकी पूरी प्रोफाइल तैयार कराई जा रही है. भोजन कराने के बाद इन्हे लखनऊ के लिए परिवहन निगम की बस से भेजा जाएगा. लखनऊ जिला प्रशासन के माध्यम से यह लोग अपने गांव जायेगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.