ETV Bharat / state

लेखपाल दंपति हत्याकांडः मुख्य आरोपी पंकज यादव गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में लेखपाल दंपति की हत्या के मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

आरोपी पंकज यादव गिरफ्तार
आरोपी पंकज यादव गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 5:12 PM IST

आजमगढ़ः जिले के तरवां थाना क्षेत्र में लेखपाल दंपति की हत्या के मुख्य आरोपी पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया अपराधी 50 हजार का इनामी है. इसके पास से पिस्टल और बाइक बरामद की गई है.

आरोपी पंकज यादव पर जिले के तरवां थाना क्षेत्र में लेखपाल दंपति की फावड़े से काटकर हत्या करने का आरोप है. जिले के एसपी अनुराग आर्य ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. जिसे बाद में डीआईजी अखिलेश कुमार ने बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था. इस डबल मर्डर मामले में मृतक की पुत्रवधू सहित सात आरोपियों को 11 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान जब इस अपराधी को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में अपराधी घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

आरोपी पंकज यादव गिरफ्तार

एसपी के मुताबिक दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पंकज यादव ही था. इस अभियुक्त की पुलिस को तलाश थी. अब पता लगाया जा रहा है कि इसके फरारी के दौरान किन-किन लोगों ने इसे शरण दी थी. इसके शरणदाताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मामले में बचे एक अन्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- महिला डॉक्टरों से ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, जानें कैसे फंसाता था अपने जाल में..

जिले के तरवां थाना क्षेत्र में 29 नवंबर को फावड़े से काटकर हुई इस हत्या से सनसनी फैल गई थी. पुलिस की विवेचना में जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें मृतक लेखपाल दंपति की बहू के अवैध संबंध पंकज यादव से थे. ज्योति सास-ससुर की हत्या कराकर अपने पति को नौकरी दिलाना चाहती थी. इसके बाद पति की भी हत्या कराकर पंकज यादव के साथ जीवन यापन करना चाहती थी. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेद दिया है.

आजमगढ़ः जिले के तरवां थाना क्षेत्र में लेखपाल दंपति की हत्या के मुख्य आरोपी पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया अपराधी 50 हजार का इनामी है. इसके पास से पिस्टल और बाइक बरामद की गई है.

आरोपी पंकज यादव पर जिले के तरवां थाना क्षेत्र में लेखपाल दंपति की फावड़े से काटकर हत्या करने का आरोप है. जिले के एसपी अनुराग आर्य ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. जिसे बाद में डीआईजी अखिलेश कुमार ने बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था. इस डबल मर्डर मामले में मृतक की पुत्रवधू सहित सात आरोपियों को 11 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान जब इस अपराधी को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में अपराधी घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

आरोपी पंकज यादव गिरफ्तार

एसपी के मुताबिक दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पंकज यादव ही था. इस अभियुक्त की पुलिस को तलाश थी. अब पता लगाया जा रहा है कि इसके फरारी के दौरान किन-किन लोगों ने इसे शरण दी थी. इसके शरणदाताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मामले में बचे एक अन्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- महिला डॉक्टरों से ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, जानें कैसे फंसाता था अपने जाल में..

जिले के तरवां थाना क्षेत्र में 29 नवंबर को फावड़े से काटकर हुई इस हत्या से सनसनी फैल गई थी. पुलिस की विवेचना में जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें मृतक लेखपाल दंपति की बहू के अवैध संबंध पंकज यादव से थे. ज्योति सास-ससुर की हत्या कराकर अपने पति को नौकरी दिलाना चाहती थी. इसके बाद पति की भी हत्या कराकर पंकज यादव के साथ जीवन यापन करना चाहती थी. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.