आजमगढ़: जिले के सरकारी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर, सभी कोटेदारों ने तहसील परिसर में जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कोटेदारों ने बताया कि प्रशासन अंगूठा लगवाकर राशन वितरण करा रहा है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दुकानों पर नहीं हो पा रहा है और संक्रमित होने का खतरा है.
राशन विक्रेता दिनेश सिंह ने बताया कि जिस तरह से जिला प्रशासन ब्लाॅक के सभी कोटेदार और उचित राशन विक्रेताओं से राशन का वितरण करा रहा है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रहीं हैं. बार-बार अंगूठा जिस तरह से लगवाया जा रहा है. इससे हम लोगों के संक्रमित होने का खतरा है. ऐसे में हम लोग अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.
कोटेदारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जब तक कोरोना का संक्रमण चल रहा है. राशन का वितरण मैनुअल तरीके से कराया जाए, जिससे संक्रमण का खतरा न रहे. वहीं कोटेदारों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि, जो मशीनें दी गई हैं उनकी बैटरी खराब हो गई है और कई मशीनों के चार्जर भी जल गए हैं. ऐसे में समस्याओं का सामना करना पड़ा है.
अभी हाल ही में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह की ओर से राशन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर राशन वितरण में गड़बड़ी कर रहे 12 से अधिक ग्राम प्रधानों व कोटेदारों को जेल भेजा गया था. कई कोटेदारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई. अधिकारियों ने बताया कि ऐसे में कोटेदार सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर जिला प्रशासन से संक्रमण होने का खतरा बताकर मशीनें वापस कर रहे हैं.