आजमगढ़: जनपद में शादी कर लॉकडाउन तोड़कर राजस्थान पहुंचे पति पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पूरे गांव में सैनिटाइज करने के लिए टीम लगा दी है. इसके साथ ही पूरे परिवार का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि राजस्थान के एक लड़के ने आजमगढ़ जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के छतरपुर की लड़की से 23 मार्च को शादी की थी. सामान्य ढंग से हुई शादी के बाद दूल्हा भी ससुराल में रुक गया. इस दौरान लॉकडाउन तोड़कर 21 अप्रैल को वह अपनी पत्नी के साथ राजस्थान पहुंच गया. राजस्थान में पकड़े जाने पर जब पति-पत्नी की जांच हुई तो दोनों कोरोना पाजिटिव पाए गए.
राजस्थान से मिली सूचना के बाद गांव में पहुंची पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ससुराल में रह रहे परिवार के तीन सदस्यों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर तीनों लोगों का सैंपल लेकर केजीएमयू को जांच के लिए भेजा गयाहै. इसके साथ ही पूरे गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सैनिटाइज कर रही हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि परिवार के तीन सदस्यों को क्वारंटाइन कर इनकी जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें-आजमगढ़: विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
आजमगढ़ जनपद में 7 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिनमें 3 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. ऐसे में एक बार फिर से जिस तरह से पति-पत्नी दोनों पार्टी पाए गए हैं. पूरे जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.