आजमगढ़: जिले में बड़ी संख्या में अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र, पैथोलॉजी सेंटर व नर्सिंग होम चल रहे हैं. जिसकी कई बार शिकायतें भी आई हैं. इन स्थानों पर कई बार भर्ती होने वाले मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिससे निपटने के लिए अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
क्या है अभियान
- प्रशासन द्वारा अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
- जिले में कुल 90 अल्ट्रासाउंड केंद्र पंजीकृत हैं.
- इस अभियान के तहत 8 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सीज कर दिया गया है.
- जिले में 163 पंजीकृत पैथोलॉजी सेंटर हैं.
- जिले में कुल 361 क्लिनिक, नर्सिंग होम पंजीकृत है.
- वर्तमान में 1 नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.
जनपद में चलने वाले अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पैथोलॉजी केंद्रों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जनपद के 90 अल्ट्रासाउंड केंद्रों में से 8 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सीज किया जा चुका है. साथ ही एक नर्सिंग होम को भी सीज किया गया है. जो भी इस तरह के केंद्र पकड़ में आएंगे उनके विरुद्ध रिपोर्ट भेज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. अजय कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी