आजमगढ़: जिले में गेहूं की कटाई के दौरान अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई. वहीं उसके भाई और पिता झुलस गए. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
तरवा थाना क्षेत्र के टंडवा खास गांव में गेहूं की कटाई के लिए गांव के राजदेव अपनी बेटी आरती और बेटे विकास के साथ खेत में मौजूद थे. इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और इसकी चपेट में आकर बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पिता और भाई दोनों घायल हो गए. मृत युवती बीए की छात्रा थी. घटना की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गई.
घटना में घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जानकारी के बाद एसडीएम और तहसीलदार मेहनगर मौके पर पहुंचे. घायलों के इलाज के लिए तत्काल 15 हजार की आर्थिक सहायता दी गई. वहीं किसान बीमा और अन्य लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:-एअर इंडिया ने टिकटों की बुकिंग शुरू होने की घोषणा की, चार मई से घरेलू उड़ानों की टिकट