ETV Bharat / state

आजमगढ़ः गोडसे को देशभक्त कहना शर्मनाक, जेएनयू के समर्थन में उतरे पूर्व कुलपति - जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय ने गोडसे और जेएनयू पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि गोडसे को देशभक्त कहना शर्मनाक है. उन्होंने जेएनयू के छात्रों की मांग को भी जायज बताया.

शहीद भगत सिंह पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
पूर्व कुलपति ने जेएनयू छात्रों का किया समर्थन
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:54 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 12:24 PM IST

आजमगढ़. आजमगढ़ में शहीद भगत सिंह पर 'हमारा समय और भगत सिंह की प्रासंगिकता' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई. बैठक में वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय भी मौजूद रहे. उन्होंने ईटीवी से खासबीत में गोडसे और जेएनयू मुद्दे पर अपनी राय दी. गोडसे को देशभक्त कहना शर्मनाक बताया, वहीं जेएनयू के छात्रों की मांगों का समर्थन किया.

पूर्व कुलपति ने जेएनयू छात्रों का किया समर्थन

वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय ने कहा कि हमारा समय चुनौतियों भरा है. भगत सिंह को याद करने की जरूरत है. भगत सिंह के दिखाए गए रास्ते हमारे बहुत काम आएंगे. भगत सिंह ने समाज की विसंगतियों पर टिप्पणी की थी. हम लोगों को वापस भगत सिंह पर जाने की जरूरत है. सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त के बयान पर पूर्व कुलपति विभूति राय ने अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ भी नहीं सकता. उन्होंने जेएनयू मुद्दे पर भी बात रखी. कहा कि जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) को बदनाम किया जा रहा है. इस विश्वविद्यालय को भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित करता है. जेएनयू का छात्र आंदोलन जायज है. 200-300 गुना फीस बढ़ाना दुर्भाग्यपूर्ण है. पूर्व कुलपति बीएन राय ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो इतनी फीस नहीं दे सकते हैं, तो क्या वह शिक्षा ग्रहण नहीं करें?

मालूम हो कि आजमगढ़ में 'हमारा समय और भगत सिंह की प्रासंगिकता' राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन का मकसद जनपद के युवाओं के साथ-साथ बौद्धिक लोगों को भगत सिंह के विचारों से अवगत कराना था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय ने की. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर व वरिष्ठ इतिहासकार डॉ चमनलाल उपस्थित रहे.

आजमगढ़. आजमगढ़ में शहीद भगत सिंह पर 'हमारा समय और भगत सिंह की प्रासंगिकता' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई. बैठक में वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय भी मौजूद रहे. उन्होंने ईटीवी से खासबीत में गोडसे और जेएनयू मुद्दे पर अपनी राय दी. गोडसे को देशभक्त कहना शर्मनाक बताया, वहीं जेएनयू के छात्रों की मांगों का समर्थन किया.

पूर्व कुलपति ने जेएनयू छात्रों का किया समर्थन

वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय ने कहा कि हमारा समय चुनौतियों भरा है. भगत सिंह को याद करने की जरूरत है. भगत सिंह के दिखाए गए रास्ते हमारे बहुत काम आएंगे. भगत सिंह ने समाज की विसंगतियों पर टिप्पणी की थी. हम लोगों को वापस भगत सिंह पर जाने की जरूरत है. सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त के बयान पर पूर्व कुलपति विभूति राय ने अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ भी नहीं सकता. उन्होंने जेएनयू मुद्दे पर भी बात रखी. कहा कि जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) को बदनाम किया जा रहा है. इस विश्वविद्यालय को भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित करता है. जेएनयू का छात्र आंदोलन जायज है. 200-300 गुना फीस बढ़ाना दुर्भाग्यपूर्ण है. पूर्व कुलपति बीएन राय ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो इतनी फीस नहीं दे सकते हैं, तो क्या वह शिक्षा ग्रहण नहीं करें?

मालूम हो कि आजमगढ़ में 'हमारा समय और भगत सिंह की प्रासंगिकता' राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन का मकसद जनपद के युवाओं के साथ-साथ बौद्धिक लोगों को भगत सिंह के विचारों से अवगत कराना था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय ने की. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर व वरिष्ठ इतिहासकार डॉ चमनलाल उपस्थित रहे.

Intro:anchor: आजमगढ़। ( एक्सक्लूसिव)। आजमगढ़ जनपद में हमारा समय और भगत सिंह की प्रासंगिकता विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर व वरिष्ठ इतिहासकार डॉ चमनलाल उपस्थित रहे।


Body:वीओ:1 ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय ने कहा कि हमारा समय चुनौतियों भरा है। भगत सिंह को याद करने की जरूरत है। भगत सिंह द्वारा दिखाए गए रास्ते हमारे बहुत काम आएंगे। भगत सिंह ने समाज की विसंगतियों पर टिप्पणी की थी हम लोगों को वापस भगत सिंह पर जाने की जरूरत है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा गोडसे को देशभक्त कहे जाने के सवाल पर पूर्व कुलपति बीएन राय ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ हो भी नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आज जिस जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को बदनाम किया जा रहा है उस विश्वविद्यालय को भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित करता है और जिस तरह से जेएनयू के छात्र आंदोलन कर रहे हैं वह जायज है। निश्चित रूप से जिस तरह से 200 गुना 300 गुना फीस बढ़ाई गई है दुर्भाग्यपूर्ण है देश में बहुत से बच्चे ऐसे हैं जो इतनी फीस नहीं दे सकते हैं। पूर्व कुलपति बीएन राय ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो इतनी फीस नहीं दे सकते हैं तो क्या वह शिक्षा ना ग्रहण करें।


Conclusion:बाइट: विभूति नारायण राय पूर्व कुलपति वर्धा विश्वविद्यालय अजय कुमार मिश्र आजमगढ़ 9453766900 बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद में इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन का मकसद जनपद के युवाओं के साथ-साथ बौद्धिक लोगों को भगत सिंह के विचारों से अवगत कराना है। इसके साथ ही बहुत सी ऐसी विभूतियां जिन्होंने देश व समाज के लिए काम किया है उनके बारे में जागरूक करना है जिससे हमारी नई पीढ़ी को एक नई दिशा मिल सके।
Last Updated : Nov 30, 2019, 12:24 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.