आजमगढ़: यूपी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जहां सत्ता वापसी के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है तो वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ ही तमाम राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है. एक तरफ जहां सीएम योगी ने कल गोंडा में ऐलान किया था कि नवम्बर में ही यूजी-पीजी के छात्रों को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जाएंगे तो वहीं इसके अगले ही दिन यानी आज सपा मुखिया अखिलेश यादव आजमगढ़ में लैपटॉप वितरण किया.
जहां उन्होंने लैपटॉप पाने वाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि जब तक हमारा नौजवान सपने नहीं देखेगा, तब तक हमारा देश तरक्की नहीं कर सकता और न खुशहाल हो सकता है.
मेधावी छात्र-छात्राओं के "सम्मान समारोह" में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये जो लैपटॉप मिल रहा है, यह आपको जीवन में आगे बढ़ने का मौका देगा, आपको पढ़ाई करने में मदद करेगा. अगर जानकारी हासिल करना चाहोगे देश-दुनिया की, अपने सब्जेक्ट की, सब आपको हासिल होगी.
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जब आने वाले समय में चुनाव होगा, जब प्रदेश के भविष्य के फैसले के लिए वोट पड़ेंगे, तो आप उन्हीं की मदद करेंगे जिन्होंने यूपी को नई दिशा में ले जाने का काम किया है.
बता दें कि जिले के सेहदा स्थित श्री दुर्गाजी इंटर कॉलेज में सत्र 2020 में उत्तीर्ण 10वीं और 12वीं के 130 मेधावी छात्र-छात्राओं को सपा मुखिया अखिलेश यादव लैपटॉप बांटा है.
यह भी पढ़ें-कर्मचारियों को सीएम योगी का तोहफा, 1 नवंबर से पहले बोनस और बढ़े हुए महंगाई भत्ते के भुगतान का निर्देश
बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा आए खेला होबे के नारे की तर्ज पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अब यूपी में खदेड़ा होबे का नारा दिया है. बुधवार को मऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बंगाल में खेला होबे हो सकता है तो यूपी में भी खदेड़ा होबे का नारा चल सकता है.