ETV Bharat / state

आजमगढ़ में कोटेदार और ग्रामीणों में विवाद, फायरिंग का वीडियो वायरल - एसपी सुधीर कुमार सिंह

यूपी के आजमगढ़ में कोटेदार द्वारा सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का विरोध करने पर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

etv bharat
राशन.
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:26 PM IST

आजमगढ़: जनपद में नगर थाना क्षेत्र के पिनहिनी गांव में कोटेदार द्वारा सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का विरोध करने पर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि कोटे को निरस्त किया जाए.

कोटेदार और ग्रामीणों में विवाद.
  • कोटेदार का ग्रामीणों से विवाद
  • कोटेदार सरकारी राशन पर डाल रहे डाका.

मेहनगर थाना क्षेत्र के कोटेदार ने बुधवार को खाद्यान्न की निकासी कराई. पिकअप से खाद्यान्न गोदाम पहुंचा तो आधा खाद्यान्न उतारने के बाद बाकी खाद्यान्न सीधे बाजार भेज दिया. इस बात की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने पिकअप रोक लिया. इस बात को लेकर कोटेदार रामप्यारे पांडे से ग्रामीणों का विवाद हो गया. कोटेदार पक्ष के कुछ लोग आए और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान मची अफरा-तफरी में पिकअप की चपेट में आकर गांव के हंस नाथ पांडे घायल हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़कर उनकी धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया.

3 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बताते चलें कि जिस तरह से गरीबों के राशन पर कोटेदार लगातार डाका डाल रहे हैं, निश्चित रूप से दुखद है. हालांकि कोटेदार द्वारा गरीबों के हक पर डाका डालने से नाराज होकर ही ग्रामीणों ने कोटेदार पर हमला किया.

सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

आजमगढ़: जनपद में नगर थाना क्षेत्र के पिनहिनी गांव में कोटेदार द्वारा सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का विरोध करने पर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि कोटे को निरस्त किया जाए.

कोटेदार और ग्रामीणों में विवाद.
  • कोटेदार का ग्रामीणों से विवाद
  • कोटेदार सरकारी राशन पर डाल रहे डाका.

मेहनगर थाना क्षेत्र के कोटेदार ने बुधवार को खाद्यान्न की निकासी कराई. पिकअप से खाद्यान्न गोदाम पहुंचा तो आधा खाद्यान्न उतारने के बाद बाकी खाद्यान्न सीधे बाजार भेज दिया. इस बात की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने पिकअप रोक लिया. इस बात को लेकर कोटेदार रामप्यारे पांडे से ग्रामीणों का विवाद हो गया. कोटेदार पक्ष के कुछ लोग आए और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान मची अफरा-तफरी में पिकअप की चपेट में आकर गांव के हंस नाथ पांडे घायल हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़कर उनकी धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया.

3 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बताते चलें कि जिस तरह से गरीबों के राशन पर कोटेदार लगातार डाका डाल रहे हैं, निश्चित रूप से दुखद है. हालांकि कोटेदार द्वारा गरीबों के हक पर डाका डालने से नाराज होकर ही ग्रामीणों ने कोटेदार पर हमला किया.

सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.